PAK vs WI: पाकिस्तान ने अपने घर में जीत का जो स्पिन ट्रैक वाला फॉर्मूला अपनाया था वो अब उसी पर भारी पड़ने वाला है. मुल्तान में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में पाकिस्तान पर हार का खतरा मंडराने लगा है और इसकी वजह स्पिनर्स हैं. पाकिस्तानी टीम के लिए वेस्टइंडीज के नए स्पिनर्स को खेलना मुश्किल हो रहा है.
गंवा दिए 4 विकेट
पाकिस्तान को मुल्तान टेस्ट को जीतने के लिए 254 रन का लक्ष्य मिला है. दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक पाकिस्तान ने 76 के स्कोर पर अपने 4 बड़े विकेट गंवा दिए हैं. इससे टीम पर तीसरे दिन हार का खतरा बढ़ गया है. सभी 4 विकेट स्पिनर्स ने लिए हैं. 1-1 विकेट गुडाकेश मोती और जोमेल वर्रिकन ने लिए हैं जबकि 2 विकेट केविन सिंक्लेयर को मिला है.
तीसरे दिन हार टालना चुनौती
पाकिस्तान के जो 4 विकेट गिरे उनमें कप्तान शान मसूद 2, हुरैरा 2, बाबर आजम 31 और कामरान गुलाम 19 शामिल हैं. क्रीज पर सऊद शकील 13 और काशिफ अली 1 रन बनाकर मौजूद हैं. तीसरे दिन पिच और भी टर्न होगी और ऐसे में वेस्टइंडीज के स्पिन गेंदबाजों का सामना करना पाकिस्तानी बल्लेबाजों के लिए बड़ी चुनौती होगी. पाकिस्तान को क्रीज पर मौजूद सऊद शकील के अलावा मोहम्मद रिजवान और सलमान अली आगा से चमत्कार की उम्मीद होगी. वहीं वेस्टइंडीज चाहेगी कि उसके स्पिनर्स ऐतिहासिक जीत दिलाएं.
ऐसा रहा मैच
वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 163 रन बनाए थे. गुडाकेश मोती ने सबसे ज्यादा 55 रन बनाए थे. वहीं पाकिस्तान के लिए नोमान अली ने 6 विकेट झटके थे. पाकिस्तान की पहली पारी 154 पर सिमट गई थी और वेस्टइंडीज से पहली पारी के आधार पर 9 रन से पिछड़ गई थी. वेस्टइंडीज के स्पिनर्स ने 6 विकेट झटके थे. दूसरी पारी में वेस्टइंडीज ने कप्तान क्रेग ब्रेथवेट के 52 रन की मदद से 244 रन बनाए और पाकिस्तान को जीत के लिए 254 रन का लक्ष्य दिया. पाकिस्तान 76 पर 4 व विकेट गंवा चुकी है. तीसरे दिन जीत के लिए उसे 178 रन चाहिए जबकि वेस्टइंडीज को 6 विकेट.
ये भी पढ़ें- PAK vs WI: सरेआम दादागिरी पर उतरे पाकिस्तानी स्पिनर्स, विकेट के लिए वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों को यूं डरा रहे
ये भी पढ़ें- ILT20: गजब का ड्रॉमा! थर्ड अंपायर ने दिया आउट तो पवेलियन लौटा बल्लेबाज, फिर आकर की बल्लेबाजी, देखें Video
ये भी पढ़ें- Rohit Sharma: रोहित शर्मा ने शेयर किया दिल छू लेने वाला पोस्ट, जो आते ही हो गया वायरल