PAK vs WI: पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच मुल्तान में दूसरा टेस्ट खेला जा रहा है. दूसरे दिन की खेल की समाप्ति के बाद पाकिस्तान की स्थिति बेहद कमजोर हो गई है. पाकिस्तान पर तीसरे दिन लंच तक हार का खतरा मंडराने लगा है. हालांकि इसी बीच पाकिस्तानी स्पिनर साजिद खान चर्चा में आ गए हैं.
क्यों चर्चा में साजिद खान?
पाकिस्तान के स्पिनर साजिद खान इन दिनों अपनी बेहतरीन गेंदबाजी के साथ साथ अपने एक्शन और बल्लेबाजों को हड़काने वाले तरीकों की वजह से चर्चा में हैं. मुल्तान टेस्ट के दूसरे दिन भी उन्होंने यही किया. वेस्टइंडीज 226 पर अपने 8 विकेट गंवा चुका था. पाकिस्तान आखिरी के 2 विकेट जल्द लेना चाहता था जिसमें उन्हें सफलता नहीं मिल रही थी. स्ट्राइक पर वेस्टइंडीज के गेंदबाज जोमेल वर्रिकन थे और गेंद साजिद के हाथ में थी. साजिद की गेंद को वर्रिकन हवा में खेलना चाहते थे लेकिन मिस कर गए. इस पर साजिद खान ने अपनी तीनों उंगलिया आंख से सामने हिलाते हुए उनसे पूछा क्या वे गेंद देख पा रहे हैं वर्रिकन हंस रहे थे. पीसीबी ने अपने एक्स हैंडल से इस घटना का वीडियो शेयर किया है जो वायरल है.
मैच में साजिद को कितने विकेट मिले?
साजिद खान के लिए ये मैच शानदार रहा है. उन्होंने दोनों पारियों को मिलाकर 6 विकेट झटके हैं. पहली पारी में 14 ओवर में 64 रन देकर 2 विकेट लेने वाले इस गेंदबाज ने दूसरी पारी में 76 रन देकर 4 विकेट लिए.
पाकिस्तान पर हार का खतरा
पाकिस्तान अपनी बनाई स्पिन पिच की जाल में खुद फंसता हुआ दिख रहा है. टेस्ट को जीतने के लिए पाकिस्तान को चौथी पारी में 254 रन बनाने हैं. दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक टीम 76 के स्कोर पर अपने 4 बड़े विकेट गंवा चुकी है. कप्तान शान मसूद 2, हुरैरा 2, बाबर आजम 31 और कामरान गुलाम 19 रन बनाकर पेवेलियन लौट चुके हैं. सऊद शकील 13 और काशिफ अली 1 रन बनाकर खेल रहे हैं. तीसरे दिन पाकिस्तान को जीत के लिए 178 रन और बनाने हैं जो स्पिनर्स के सामने आसान नहीं होंगे. बता दें कि वेस्टइंडीज ने पहली पारी में 163 रन बनाए थे और पाकिस्तान को 154 पर समेट दिया था. दूसरी पारी में वेस्टइंडीज ने 244 रन बनाए थे.
ये भी पढ़ें- ILT20: गजब का ड्रॉमा! थर्ड अंपायर ने दिया आउट तो पवेलियन लौटा बल्लेबाज, फिर आकर की बल्लेबाजी, देखें Video