ENG vs SA: साउथ अफ्रीका ने लॉड्स में रचा इतिहास, ध्वस्त किया भारत का 23 साल पुराना रिकॉर्ड

ENG vs SA: इंग्लैंड के खिलाफ लॉड्स में खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में साउथ अफ्रीका की टीम ने 8 विकेट पर 330 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया है. इसी के साथ साउथ अफ्रीका ने भारत का एक रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

ENG vs SA: इंग्लैंड के खिलाफ लॉड्स में खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में साउथ अफ्रीका की टीम ने 8 विकेट पर 330 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया है. इसी के साथ साउथ अफ्रीका ने भारत का एक रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

author-image
Roshni Singh
New Update
ENG vs SA 2nd ODI

ENG vs SA 2nd ODI Photograph: (Social Media)

ENG vs SA 2nd ODI: इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे मैच लॉड्स के मैदान पर खेला जा रहा है. पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ने 8 विकेट पर 330 रनों का स्कोर खड़ा किया है. इसी के साथ साउथ अफ्रीका ने भारत का लॉड्स में रचा गया 23 साल पुराना रिकॉर्ड भी ध्वस्त कर दिया है. दरअसल लॉड्स के मैदान पर किसी वनडे मैच में किसी विदेशी टीम द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड टीम इंडिया के नाम था जो उसने साल 2002 में बनाया था.

लॉड्स के मैदान पर वनडे का सबसे बड़ा स्कोर

Advertisment

लॉड्स के मैदान पर सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के नाम है. इंग्लैंड ने साल 1995 में भारत के खिलाफ 334 रनों का स्कोर बनाया था, लेकिन किसी विदेशी टीम द्वारा लॉड्स मैदान पर सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड टीम इंडिया के नाम था. भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ 2002 में लॉड्स के मैदान पर 326 रनों का स्कोर बनाकर इतिहास रचा था, लेकिन अब साउथ अफ्रीका ने टीम इंडिया को पीछे छोड़ दिया है. 

330 रन - साउथ अफ्रीका - साल 2025

326 रन - भारत -  साल 2002

309 रन - ऑस्ट्रेलिया -  साल 2015

308 रन - पाकिस्तान - साल 2019

303 रन - ऑस्ट्रेलिया - साल 1999

मैथ्यू ब्रीत्जके ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड

साउथ अफ्रीका के धाकड़ बल्लेबाज मैथ्यू ब्रीत्जके (Matthew Breetzke) ने इंग्लैंड के खिलाफ इस मैच में शानदार प्रदर्शन किया है. मैथ्यू ब्रीत्जके ने अपना वनडे करियर शानदार अंदाज में शुरु किया है. उन्होंने अपने वनडे करियर की पहली पांचों में 50 से ज्यादा रन बनाए हैं. मैथ्यू ब्रीत्जके ने अपने वनडे करियर के पहले 5 मैचों में एक शतक और 4 अर्धशतक लगाए हैं. इसी के साथ उन्होंने करियर की 5 वनडे पारियों में 50 से ज्यादा बनाकर भारतीय पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. सिद्धू ने अपने वनडे करियर की 4 पारियों में फिफ्टी लगाया था. 

यह भी पढ़ें:  Asia Cup 2025: सूर्या इस बार एशिया कप में रचेंगे इतिहास? ऐसा हुआ तो बनेंगे पहले भारतीय कप्तान

यह भी पढ़ें:Asia Cup 2025: भारत-पाकिस्तान के शोर के बीच कहीं ये टीम ना मार ले बाजी, खतरनाक फॉर्म में है टीम का खिलाड़ी

यह भी पढ़ें: भुवनेश्वर कुमार ने दिए कई सवालों के जवाब और बताया, कब लेने वाले हैं रिटायरमेंट?

Aiden Markram Dewald Brevis Tristan Stubbs ENG vs SA 2nd ODI Matthew Breetzke ENG VS SA cricket news in hindi sports news in hindi
Advertisment