AUS vs SA: ऑस्ट्रेलिया ने तोड़ा Team India का कीर्तिमान, साउथ अफ्रीका को मिली वनडे की सबसे बड़ी हार

AUS vs SA: साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया, लेकिन तीसरे वनडे मैच में साउथ अफ्रीका को 276 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा.

AUS vs SA: साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया, लेकिन तीसरे वनडे मैच में साउथ अफ्रीका को 276 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा.

author-image
Roshni Singh
New Update
AUS vs SA

AUS vs SA Photograph: (Social Media)

AUS vs SA: साउथ अफ्रीका को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे और आखिरी वनडे मैच में 276 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा है. इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने खुद को क्लीन स्विप होने से बचा लिया. साउथ अफ्रीका ने 3 मैचों की वनडे सीरीज को 2-1 से तो अपने नाम कर लिया, लेकिन तीसरा मैच हारने के बाद उनके नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया.

साउथ अफ्रीका के खिलाफ दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड

Advertisment

ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 2 विकेट पर 431 रनों का स्कोर खड़ा किया था. ऑस्ट्रेलिया के लिए ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श और कैमरून ग्रीन ने शतक लगाया. हेड ने 103 गेंदोंपर 142 रनों की तूफानी पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 17 चौके 5 छक्के लगाए. जबकि मिचेल मार्श ने 106 गेंद पर 100 रन बनाए. कैमरून ग्रीन 55 गेंद पर 118 रन बनाकर नाबाद रहे. वहीं एलेक्स कैरी 37 गेंद पर नाबाद 50 रनों की पारी खेली.

जवाब में साउथ अफ्रीका की पूरी टीम 24.5 ओवर्स में 155 रनों पर सिमट गई और ऑस्ट्रेलिया ने 276 रनों से मैच को अपने नाम कर लिया. इस तरह साउथ अफ्रीका को वनडे क्रिकेट के इतिहास में सबसे बड़ी हार का सामना करना पड़ा है. 

ऑस्ट्रेलिया ने भारत का रिकॉर्ड किया ध्वस्त

इससे पहले साउथ अफ्रीका को वनडे में सबसे बड़ी हार भारत के खिलाफ साल 2023 मे मिली थी. टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 243 रनों से हराया था, लेकिन अब ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया का यह कीर्तिमान ध्वस्त कर दिया है. वहीं रनों के लिहाज से ऑस्ट्रेलिया की वनडे में यह दूसरी सबसे बड़ी जीत है. 

ऑस्ट्रेलिया को मिली सीरीज में हार

साउथ अफ्रीका को भले ही तीसरे वनडे मैच में करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है, लेकिन साउथ अफ्रीका ने 2-1 से सीरीज अपने नाम कर लिया है. साउथ अफ्रीका की वनडे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ये लगातार 5वीं सीरीज जीत है. 2014 से ऑस्ट्रेलिया की टीम वनडे सीरीज में साउथ अफ्रीका को हरा नहीं पाई है. 

यह भी पढ़ें:  'पूरा श्रेय साउथ अफ्रीका को जाता है', जीत के बावजूद मिचेल मार्श ने विपक्षी टीम के लिए क्यों दिया ऐसा बयान?

यह भी पढ़ें: ये हैं वनडे क्रिकेट के 10 सबसे बड़े स्कोर, टॉप पर है ये चैंपियन टीम, 8वें नंबर पर है ऑस्ट्रेलिया

यह भी पढ़ें:  Sourav Ganguly: सौरभ गांगुनी को मिली बड़ी जिम्मेदारी, इस टीम के बने हेड कोच

sports news in hindi cricket news in hindi Travis Head Temba Bavuma AUS vs SA Cooper Connolly
Advertisment