ENG vs SA: केशव महाराज-मुल्डर के बाद एडेन मार्कराम का धमाल, साउथ अफ्रीका ने पहले वनडे में इंग्लैंड को 7 विकेट से हराया

ENG vs SA: साउथ अफ्रीका ने पहले वनडे मैच में इंग्लैंड को 7 विकेट से करारी शिकस्त दिया है. एडेन मार्कराम ने 86 रनों की शानदार पारी खेली. वहीं केशव महाराज ने 4 और वियान मुल्डर ने 3 विकेट चटकाए.

ENG vs SA: साउथ अफ्रीका ने पहले वनडे मैच में इंग्लैंड को 7 विकेट से करारी शिकस्त दिया है. एडेन मार्कराम ने 86 रनों की शानदार पारी खेली. वहीं केशव महाराज ने 4 और वियान मुल्डर ने 3 विकेट चटकाए.

author-image
Roshni Singh
New Update
ENG vs SA 1st ODI

ENG vs SA 1st ODI Photograph: (Social Media)

ENG vs SA: साउथ अफ्रीका ने 3 वनडे मैचों की सीरीज के पहले ही मैच में इंग्लैंड को 7 विकेट से हराया है. लीड्स के मैदान पर खेले गए पहले वनडे मैच में साउथ अफ्रीका के स्टार स्पिनर केशव महाराज ने 4 विकेट और ऑलराउंडर वियान मुल्डर ने 3 विकेट लेकर इंग्लैंड की पूरी टीम को 24.3 ओवर में 131 रनों पर ही समेट दिया. जवाब में साउथ अफ्रीका ने 20.5 ओवर में 3 विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया. अफ्रीका के लिए एडेन मार्कराम ने 86 रनों की शानदार पारी खेली. 

एडेन मार्कराम और रयान रिकेल्टन के बीच हुए शतकीय साझेदारी

Advertisment

132 रनों की पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका ने ओवर में ही आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया. साउथ अफ्रीका के दोनों ओपनर एडेन मार्कराम और रयान रिकेल्टन के बीच पहले विकेट के लिए 121 रनों की साझेदारी हुई. फिर मार्कराम 55 गेंद पर 86 रन बनाकर आउट हुए. इस दौरान उन्होंने 13 चौके और 2 छक्के लगाए.

इसके बाद एक ही ओवर में अदिल रशिद ने टेम्बा बावूमा (6) और ट्रिस्टन स्टब्स (0) को पवेलियन भेजा, लेकिन साउथ अफ्रीका की टीम मैच में पूरी तरह से अपनी पकड़ बना चुकी थी. रयान रिकेल्टन और डेवाल्ड ब्रेविस ने फिर साउथ अफ्रीका को जीत दिलाई. रयान रिकेल्टन 59 गेंद पर 31 रन और डेवाल्ड ब्रेविस 2 गेंद पर 6 रन बनाकर नाबाद रहे. 

इंग्लैंड बल्लेबाजों का खराब प्रदर्शन

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम लगातर विकेट गंवाती रही. इंग्लैंड ने 13 रन के स्कोर पर पहला, 44 के स्कोर पर दूसरा और 82 के स्कोर पर तीसरा विकेट गंवाया. इसके बाद इंग्लैंड के विकेट गिरते ही गए. इंग्लैंड के 7 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके. 

बेन डकेत (5), जो रूट (14), हैरी ब्रूक (12), जोस बटलर (15), जैक बेथल (1), विल जैक्स (7), ब्रायडन कार्स (3*) और अदिल रशिद (9) रन बनाए. वहीं जोफ्रा आर्चर और सोनी बेकर खाता भी नहीं खोल पाए. 

इंग्लैंड के लिए जेमी स्मिथ ने लगाए अर्धशतक

इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा रन ओपनर जेमी स्मिथ ने बनाए, जिसकी वजह से इंग्लैंड की टीम 100 के आंकड़े को पार करने में कामयाब रही. जेमी स्मिथ ने 48 गेंदों पर 64 रनों की शानदार पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 10 चौके लगाए.

यह भी पढ़ें:  Asia Cup: एशिया कप के टी20 फॉर्मेट में किसने नाम है सबसे सबसे बड़ी पार्टनरशिप का रिकॉर्ड, टॉप-5 में 3 पाकिस्तानी जोड़ी

यह भी पढ़ें: यह भी पढ़ें: Asia Cup: ये हैं एशिया कप में सबसे ज्यादा मेडन ओवर डालने वाले टॉप-5 खिलाड़ी, लिस्ट में सिर्फ एक भारतीय

यह भी पढ़ें: ये हैं टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज, नंबर-1 पर राशिद खान, टॉप-5 में एक भी भारतीय नहीं

Keshav Maharaj Adil Rashid Ryan Rickelton Aiden Markram Jamie Smith ENG VS SA cricket news in hindi sports news in hindi
Advertisment