जिंबाब्वे क्रिकेट को लेकर ताजा अपडेट, टेस्ट और टी 20 सीरीज के लिए दौरा करेंगी ये 2 बड़ी टीमें

जिंबाब्वे क्रिकेट टीम और फैंस के लिए आने वाला समय काफी रोमांचक रहने वाला है. 2 बड़ी टीमें टेस्ट और टी 20 सीरीज के लिए इस देश का दौरा करने वाली हैं. इससे जिंबाब्वे क्रिकेट को फायदा होगा.

जिंबाब्वे क्रिकेट टीम और फैंस के लिए आने वाला समय काफी रोमांचक रहने वाला है. 2 बड़ी टीमें टेस्ट और टी 20 सीरीज के लिए इस देश का दौरा करने वाली हैं. इससे जिंबाब्वे क्रिकेट को फायदा होगा.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
South Africa and New Zealand to visit Zimbabwe for test and T20 series

जिंबाब्वे क्रिकेट के लिए रोमांचक खबर, टेस्ट और टी 20 सीरीज के लिए दौरा करेंगी ये 2 बड़ी टीमें (Image-X )

Zimbabwe Cricket: जिंबाब्वे क्रिकेट लगभग एक दशक से संघर्ष कर रहा है. इस दौरान टीम जहां तीनों फॉर्मेट में प्रदर्शन के आधार निचले क्रम पर रही है वहीं बोर्ड और खिलाड़ियों के बीच आर्थिक विवाद भी रहा है. लेकिन पिछले कुछ समय से जिंबाब्वे में क्रिकेट फिर से जिंदा होते हुए दिखा है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में जिंबाब्वे अपनी मौजूदगी दर्ज करा पा रही है. साथ ही भारत सहित कई बड़ी टीमें भी जिंबाब्वे का दौरा कर रही हैं. टीम जिंबाब्वे क्रिकेट की वापसी के दिन हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक 2 बड़ी टीमें टेस्ट और टी 20 सीरीज के लिए इस देश का दौरा करने वाली हैं.

ये दो टीमें करेंगी जिंबाब्वे का दौरा

Advertisment

2 टेस्ट और त्रिकोणीय टी 20 सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम जिंबाब्वे का दौरा करने वाली है. जिंबाब्वे साउथ अफ्रीका को  2014 के बाद पहली बार होस्ट कर रही है वहीं 2017 के बाद इस टीम के खिलाफ पहली बार टेस्ट खेल रही है. वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ 2016 के बाद पहली बार खेल रही है. 2016 में कीवी टीम जिंबाब्वे गई थी. 

जिंबाब्वे क्रिकेट ने जताई खुशी 

साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज घोषित होने पर जिंबाब्वे क्रिकेट ने खुशी जताई है. प्रबंध निदेशक गिवमोर मकोनी ने कहा, ये इस साल का सबसे बड़ा अंतरराष्ट्रीय इवेंट होगा. हमारे क्रिकेटर्स के लिए अपनी क्षमता को परखने का ये सबसे बड़ा मंच होगा. दुनिया की दो सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट टीमों को होस्ट करना एक क्रिकेट नेशन के रुप में हमारे विकास को दिखाता है. हम इन दोनों टीमों के स्वागत का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और अपने फैंस  को एक रोमांचक सीजन देने की कोशिश कर रहे हैं.  

ऐसा है शेड्यूल 

ZIM vs SA Test 

पहला टेस्ट- 28 जून से 2 जुलाई

दूसरा टेस्ट- 6 जुलाई से 10 जुलाई

(दोनों टेस्ट बुलावायो में खेले जाएंगे)

ZIM-SA-NZ त्रिकोणीय T20 सीरीज 

14 जुलाई- ZIM vs SA

16 जुलाई- NZ vs SA

18 जुलाई- ZIM vs NZ

20 जुलाई- ZIM vs SA

22 जुलाई-  NZ vs SA

24 जुलाई- ZIM vs NZ

26 जुलाई- फाइनल

(त्रिकोणीय टी 20 सीरीज के सभी मैच हरारे में खेले जाएंगे) 

ZIM vs NZ Test

पहला टेस्ट- 30 जुलाई से 3 अगस्त 

दूसरा टेस्ट- 7 अगस्त से 11 अगस्त

दोनों टेस्ट बुलावायो में खेले जाएंगे

ये भी पढ़ें- IPL 2025: स्विमिंग पूल में किसे फेंक रहे हैं रोहित शर्मा-सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा? Video हुआ वायरल

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: इन 3 खिलाड़ियों को खरीदकर राजस्थान रॉयल्स ने कर दी गलती, बन रहे लगातार हार की वजह

ये भी पढ़ें-IPL 2025: कप्तान के तौर पर रियान पराग के नाम ये शर्मनाक रिकॉर्ड हुआ दर्ज, कोई भी खिलाड़ी इसे नहीं चाहेगा तोड़ना

ये भी पढ़ें-IPL 2025: शानदार प्रदर्शन के बावजूद अगले मैच से बाहर होंगे मोईन अली? सुनील नरेन की प्लेइंग इलेवन में एंट्री पक्की

cricket news in hindi South Africa Cricket Team Zimbabwe Cricket Team New Zealand Cricket Team Zimbabwe cricket Zimbabwe Cricket News
Advertisment