/newsnation/media/media_files/2025/09/15/ind-vs-pak-2025-09-15-21-15-35.jpg)
IND vs PAK Photograph: (Social Media)
IND vs PAK: भारत ने एशिया कप 2025 में रविवार को पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया. इसके बाद भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी प्लेयर्स से हाथ नहीं मिलाया. अब इस विवाद ने तूल पकड़ लिया है. हर जगह इसकी चर्चा हो रही है और कई दिग्गज इसपर अपनी प्रतिक्रियां दे रहे हैं. अब इस पर टीम इंडिया और बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरभ गांगुली का भी रिएक्शन सामने आया है.
बढ़ता जा रहा है भारत-पाकिस्तान हैंडशेक विवाद
भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने विनिंग शॉट खेला था. इसके बाद सूर्या और शिवम दुबे पाकिस्तानी खिलाड़ियों से बिना हाथ मिलाए ही मैदान से बाहर ड्रेसिंग रूप चले गए थे. इसके बाद पाकिस्तानी खिलाड़ी भारतीय प्लेयर्स का मैदान पर हाथ मिलाने का इंतजार कर रहे थे, लेकिन भारतीय प्लेयर्स ने नहीं आए. वहीं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने खेल भावना का हवाला देते हुए ICC से 2 शिकायत दर्ज करवा चुका है. PCB ने भारतीय खिलाड़ियों के साथ मैच रेफरी के खिलाफ ICC से शिकायत किया है.
IND vs PAK हैंडशेक विवाद पर क्या बोले सौरभ गांगुली
वहीं टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने कोलकाता में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा, "आपको यह सवाल कप्तान (सूर्यकुमार यादव) से पूछना चाहिए कि उन्होंने क्या किया और क्यों किया. मेरा इससे दूर-दूर तक कोई संबंध नहीं है. मुझे इस सवाल का जवाब देने की कोई जरूरत नहीं है."
भारत की टक्कर में नहीं है पाकिस्तान
सौरभ गांगुली (Sourav Ganguly) ने आगे कहा कि मैं भारत-पाकिस्तान (IND vs PAK) मैच के पहले 15 ओवरों के बाद ही चैनल बदल कर फुटबॉल देखने लगा था. गांगुली ने कहा, "पाकिस्तान हमारी टक्कर में नहीं है और मैं ये सम्मान के साथ कहता हूं. मैं टीम को देखकर बता सकता हूं कि उसमें कोई क्वालिटी नहीं है. भारतीय टीम विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बिना खेल रही थी."
यह भी पढ़ें: मोहम्मद वसीम ने क्रिकेट इतिहास में सुनहरे अक्षरों से दर्ज किया नाम, सबसे तेज पूरे किए 3000 T20I रन
यह भी पढ़ें: IND vs PAK: हार के बाद पाकिस्तान को नहीं हो रही शर्मिंगदी बर्दाश्त, PCB ने अपने ही अधिकारी पर लिया कड़ा एक्शन
यह भी पढ़ें: IND vs PAK: पाकिस्तान को हराने के बाद सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल ने शेयर किया पोस्ट, जो लिखा वो जीत लेगा दिल