IND vs PAK: पाकिस्तान को हराने के बाद सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल ने शेयर किया पोस्ट, जो लिखा वो जीत लेगा दिल

IND vs PAK: एशिया कप 2025 के मैच में भारत ने रविवार को पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया. वही इस जीत के बाद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव और उपकप्तान शुभमन गिल ने देश के नाम एक खास पोस्ट शेयर किया.

IND vs PAK: एशिया कप 2025 के मैच में भारत ने रविवार को पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया. वही इस जीत के बाद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव और उपकप्तान शुभमन गिल ने देश के नाम एक खास पोस्ट शेयर किया.

author-image
Roshni Singh
New Update
Abhishek Sharma

Abhishek Sharma Photograph: (Social Media)

IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को एशिया कप 2025 का मुकाबला दुबई के मैदान पर खेला गया. इस मैच में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया. वहीं इस मैच के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया. इसके बाद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव और उपकप्तान शुभमन गिल ने टीम इंडिया की इस जीत तो पहलगाम आंतकी हमले में मारे गए लोगों और भारतीय सेना को समर्पित किया. 

पाकिस्तान के खिलाफ जीत के बाद सूर्या ने किया पोस्ट

Advertisment

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने पाकिस्तान के खिलाफ छक्का जड़ टीम इंडिया को जीत दिलाई थी. सूर्या ने 37 गेंदों पर 47 रनों की नाबाद पारी खेली. जीत के बाद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे पाकिस्तानी खिलाड़ियों को देखा बिना ही मैदान से बाहर ड्रेसिंग रूम में चले गए. इसके बाद भी भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी प्लेयर्स से हाथ नहीं मिलाना. वहीं इसके बाद सूर्या ने अपने सोशल मीडिया पर तस्वीरें पोस्ट कर लिखा कि ये जीत पहलगाम हमले के पीड़ितों को और भारतीय सेनाओं को समर्पित है.

शुभमन गिल ने भी शेयर किया पोस्ट

वहीं टीम इंडिया के उपकप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किया. गिल ने कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा कि आज की जीत पहलगाम के पीड़ितो के लिए और हमारी बहादुर सेनाओं के लिए है, जो हमारी रक्षा करते हैं. भारत की भावना मैदान के अंदर और बाहर दोनों जगह जीवित है. जय हिंन्द. 

यह भी पढ़ें:  Asia Cup 2025: अभिषेक शर्मा ने एक साथ 100 से ज्यादा बल्लेबाजों को छोड़ा पीछे, T20 क्रिकेट में बनाया बड़ा कीर्तिमान

यह भी पढ़ें:  ICC ने किया बड़ा ऐलान, एशिया कप के बीच मोहम्मद सिराज को दिया ये स्पेशल अवॉर्ड

यह भी पढ़ें:  मैच रैफरी ने ऐसा भी क्या कर दिया, जो PCB ने ICC से कर दी शिकायत, जानिए क्या है पूरा मामला

SURYAKUMAR YADAV Shubman Gill IND vs PAK cricket news in hindi sports news in hindi
Advertisment