/newsnation/media/media_files/2025/09/15/abhishek-sharma-2025-09-15-16-15-06.jpg)
Abhishek Sharma Photograph: (Social Media)
Asia Cup 2025: भारतीय टीम के स्टार ओपनर अभिषेक शर्मा एशिया कप 2025 में भी लाजवाब फॉर्म में हैं. टीम इंडिया एशिया कप में 2 मुकाबले खेल चुकी है. इन दोनों मैचों में अभिषेक का बल्ला जमकर बोला. पाकिस्तान के खिलाफ अभिषेक ने 31 रनों की तूफानी पारी खेली और टीम इंडिया को जीत दिलाने में अहम योगदान दिया. इसी के साथ अभिषेक शर्मा ने एक ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम किया है, जो दुनिया के किसी भी बल्लेबाज के नाम नहीं है.
अभिषेक शर्मा ने बनाया बड़ा कीर्तिमान
साल 2024 से लेकर अब तक दुनियाभर के कुल 137 बल्लेबाजों ने टी20 क्रिकेट में 1000 या उससे ज्यादा रन बनाए, लेकिन इनमें से सिर्फ अभिषेक शर्मा ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने 200 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से 1000 से ज्यादा रन बनाए हैं. अभिषेक शर्मा टी20 क्रिकेट में अब तक 1900 से ज्यादा रन बना चुके हैं.
एशिया कप में धमाल मचा रहे हैं अभिषेक शर्मा
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में अभिषेक शर्मा का बल्ला जमकर बोल रहा है. टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में यूएई के खिलाफ अभिषेक ने सिर्फ 16 गेंदों पर 30 रनों की शानदार पारी खेली थी. इसके बाद पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे मुकाबले में अभिषेक शर्मा ने सिर्फ 13 गेंदों पर 31 रन जड़ दिए. इस दौरान उन्होंने 4 चौके और 2 छक्के लगाए. अभिषेक ने 238.46 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की.
Asia Cup 2025 में खूब छक्के जड़ रहे हैं अभिषेक शर्मा
अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) एशिया कप 2025 में अब तक 2 मैचों में 5 छक्के जड़ चुके हैं. इसी के साथ वो अफगानिस्तान के अजमतुल्लाह उमरजई के साथ टूर्नामेंट में अब तक सबसे ज्यादा छ्क्के लगाने के मामले में पहले नंबर पर हैं. अभिषेक शर्मा जिस फॉर्म में वो किसी भी गेंदबाज की धज्जियां उड़ा दे रहे हैं. उन्होंने पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी की जमकर कुटाई की, जिसकी वजबह से शाहीन सिर्फ 2 ओवर ही डाले.
यह भी पढ़ें: सूर्यकुमार यादव का डबल सेलिब्रेशन, पहले पाकिस्तान को हराया, फिर ऐसे मनाया बर्थडे, वीडियो हुआ वायरल
यह भी पढ़ें: IND vs PAK: एशिया कप में अगर हुआ ऐसा, तो अगले रविवार फिर खेला जाएगा भारत-पाकिस्तान मैच
यह भी पढ़ें: IPL ट्रॉफी के बाद रजत पाटीदार ने जीती एक और ट्रॉफी, अपनी टीम को बनाया चैंपियन