/newsnation/media/media_files/2025/09/15/suryakumar-yadav-2025-09-15-14-00-39.jpg)
सूर्यकुमार यादव का डबल सेलिब्रेशन, पहले पाकिस्तान को हराया, फिर ऐसे मनाया बर्थडे, वीडियो हुआ वायरल Photograph: (X)
भारत के टी20 कैप्टन सूर्यकुमार यादव का बीते 14 सितंबर को 35वां जन्मदिन था. इस खास दिन वह एशिया कप 2025 का मुकाबला खेल रहे थे. उनकी अगुवाई में टीम इंडिया अपने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के विरुद्ध खेलने उतरी. इस मैच में इंडियन टीम ने जबरदस्त जीत हासिल की.
उन्होंने पाकिस्तानी टीम को सात विकेटों से पराजित कर दिया. जिसमें कप्तान सूर्या का अहम योगदान दिया. जिन्होंने छक्का लगाकर टीम को जीत की दहलीज पर पहुंचाया. जीत के बाद ड्रेसिंग में उनका जन्मदिन धूमधाम से मना. बीसीसीआई ने इसका वीडियो साझा किया.
सूर्या ने मनाया अपना 35वां जन्मदिन
सूर्यकुमार यादव बीते रविवार 35 साल के हो गए. ये मौका उनका काफी स्पेशल बन गया. इस दिन उनकी कप्तानी में इंडियन टीम ने पाकिस्तान को मात दी. मैच खत्म होने के बाद टीम के बाकी खिलाड़ियों व सपोर्ट स्टाफ ने ड्रेसिंग रूम में उनका बर्थडे शानदार अंदाज में मनाया. बीसीसीआई ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर इसका वीडियो साझा किया.
जिसमें दिखा कि सूर्या ने पहले केक काटा. उनके केक पर लिखा था, 'हैप्पी बर्थडे स्काई'. उन्होंने जैसे ही केक काटा, तिलक वर्मा और शुभमन गिल उनके पास आए. दोनों ने मिलकर सूर्यकुमार के चेहरे पर केक लगाया. भारतीय कप्तान ने खड़े होकर उनके इस काम में सहयोग भी किया. इस दौरान वहां टीम के हेड कोच गौतम गंभीर भी मौजूद थे. जिनके चेहरे पर मुस्कान देखने को मिली.
ये भी पढ़ें: IND vs PAK: टीम इंडिया पर पाकिस्तान से हाथ न मिलाने के लिए लगेगा जुर्माना? जानें क्या कहता है नियम
शानदार पारी खेलकर बने हीरो
अपने जन्मदिन के दिन सूर्यकुमार यादव ने एक यादगार पारी खेली. साथ ही वह अपनी टीम की जीत के हीरो भी बने. पाकिस्तान के खिलाफ राइट हैंड बैटर ने 37 गेंदों पर 47 रन जड़ दिए. उन्होंने अपनी पारी के दौरान पांच छक्के लगाए. साथ ही उनके बल्ले से एक छक्का भी आया. सूर्या ने 127.02 के स्ट्राइक रेट से गेंदबाजों की धुनाई की.
यहां देख सकते हैं वीडियो
Solid show with ball ✅
— BCCI (@BCCI) September 15, 2025
Clinical run-chase ✅
🎥 Here's a quick round-up of #TeamIndia's dominating win in our 2️⃣nd game of the #AsiaCup2025 🔽 pic.twitter.com/xRT0wsRJGt
ये भी पढ़ें: 'ये कोई पोपट टीम है', सुनील गावस्कर ने पाकिस्तान की जमकर उड़ाई खिल्ली, पड़ोसियों की हार पर कही ये बात