/newsnation/media/media_files/2025/09/15/sunil-gavaskar-3-2025-09-15-12-19-23.jpg)
'ये कोई पोपट टीम है', सुनील गावस्कर ने पाकिस्तान की जमकर उड़ाई खिल्ली, पड़ोसियों की हार पर कही ये बात Photograph: (X)
एशिया कप 2025 में बीते दिन पाकिस्तान को भारत के हाथों करारी शिकस्त मिली. दुबई में टीम इंडिया ने ग्रुप स्टेज के मैच में अपने कट्टर प्रतिद्वंदी टीम को सात विकेटों से रौंद दिया. जिसके बाद पाकिस्तानी टीम की हर जगह धज्जियां उड़ रही हैं. पूर्व महान खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने तो इस टीम को लेकर कुछ ऐसा कह दिया, जिसने क्रिकेट जगत में हलचल मचा दी. गावस्कर ने पाकिस्तान को 'पोपट' कहा.
गावस्कर ने उड़ाई पाकिस्तान की खिल्ली
सुनील गावस्कर अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियां बटोरते हैं. कमेंट्री के दौरान उन्होंने कई बार कुछ ऐसी बातें कहीं, जिसके चलते वह काफी चर्चाओं में भी रहे. एक बार फिर भारतीय कमेंटेटर का बयान चर्चा का विषय बन गया है. उन्होंने भारत के खिलाफ हार के बाद पाकिस्तान टीम को 'पोपट' कहा. गावस्कर ने अपने बयान में कहा कि वह 1960 से इस टीम को देखते हुए आ रहे हैं. लेकिन उन्होंने ऐसी कमजोर टीम कभी नहीं देखी थी.
ये भी पढ़ें: IND vs PAK: पाकिस्तान को हराने के बाद सूर्या ने भारतीय जवानों को लेकर क्या कहा? यहां है पूरा बयान
पूर्व भारतीय दिग्गज ने दिया ये बयान
भारत-पाकिस्तान मैच के बाद सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर बात करते हुए भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने कहा,
"मैं पाकिस्तान की टीम 1960 से देखता आ रहा हूं. जब पहली बार मैं हनीफ मोहम्मद साहब को देखने के लिए चर्चगेट स्टेशन से दौड़कर ब्रेबॉर्न स्टेडियम गया था. वहां से मैं देखता आ रहा हूं. इस बार इस मैच में पहली बार मुझे इतने सालों के बाद ऐसा लगा कि ये पाकिस्तान की टीम नहीं है. ये कोई पोपट टीम है".
टीम इंडिया की बादशाहत कायम
पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया की बादशाहत कायम है. पिछले पांच मैचों में इस टीम ने हर बार जीत हासिल की है. 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान इंडियन टीम ने पाकिस्तान को 6 विकेटों से पटका था. 2024 टी20 विश्व कप में भारत ने 6 रनों से बाजी मारी थी. 2023 वनडे वर्ल्ड कप के दौरान भारतीय टीम ने पाक टीम को 7 विकेटों से धोया था. वहीं 2023 एशिया कप में इंडिया पाकिस्तान के विरुद्ध 228 रनों से विजयी रही थी.
ये भी पढ़ें: Asia Cup: भारत-पाकिस्तान मैच के बाद ऐसा है प्वॉइंट्स टेबल का हाल, टीम इंडिया पहले नंबर पर बरकरार