/newsnation/media/media_files/2025/09/15/suryakumar-yadav-2025-09-15-11-33-11.jpg)
Asia Cup: भारत-पाकिस्तान मैच के बाद ऐसा है प्वॉइंट्स टेबल का हाल, टीम इंडिया पहले नंबर पर बरकरार Photograph: (X)
Asia Cup: टी20 एशिया कप 2025 के तहत बीते रविवार 14 सितंबर को ग्रुप-ए की टीमों के बीच मुकाबला हुआ. मैच नंबर-6 में भारत का सामना पाकिस्तान से हुआ. दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच को टीम इंडिया ने 7 विकेटों से जीत लिया.
सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली टीम की ये टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत है. वहीं पाकिस्तान ने पहली हार का स्वाद चखा. इस मैच के बाद प्वॉइंट्स टेबल में कुछ खास बदलाव नहीं हुआ है.
भारत ने लगातार दूसरा मैच जीता
इस मैच में टॉस पाकिस्तान के पक्ष में गया. कप्तान सलमान आगा ने पहले बैटिंग चुनी. पहले खेलने आई इस टीम की शुरुआत काफी खराब रही. पाक टीम के 2 विकेट महज 6 के स्कोर पर गिर गए. ओपनर साहिबजादा फरहान ने 40 व शाहीन अफरीदी ने 33 रनों का योगदान दिया. इन पारियों के दम पर पाकिस्तान टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 127 रनों का स्कोर खड़ा किया.
टीम इंडिया के लिए कुलदीप यादव ने 3 व जसप्रीत बुमराह और अक्षर पटेल ने 2-2 विकेट अपने नाम किए. जवाब में चेज करने आई इंडियन टीम की तरफ से ओपनर अभिषेक शर्मा ने 13 बॉल पर 31 रन ठोके. तिलक वर्मा ने भी इतने ही रन जड़े. कप्तान सूर्यकुमार यादव 47 रनों के साथ टॉप स्कोरर रहे. भारत ने 25 गेंदें हाथ में रहते 3 विकेट खोकर मुकाबला अपनी झोली में डाल लिया.
ये भी पढ़ें: IND vs PAK: पाकिस्तान को हराने के बाद सूर्या ने भारतीय जवानों को लेकर क्या कहा? यहां है पूरा बयान
प्वॉइंट्स टेबल का ऐसा है हाल
एशिया कप 2025 के प्वॉइंट्स टेबल पर नजर डालें तो ग्रुप-ए में टीम इंडिया शीर्ष पर बरकरार है. मेन इन ब्लू के दो मैचों में 2 जीत समेत कुल 4 अंक है. उनका नेट रन रेट 4.793 है. उनके बाद पाकिस्तान के दो मैचों में एक जीत व एक हार समेत 2 अंक हैं. उनका नेट रन रेट 1.649 है. ओमान तीसरे व यूएई चौथे पायदान पर मौजूद है. इन दोनों टीमों का खाता नहीं खुला है.
ग्रुप-बी की बात करें तो अफगानिस्तान एक मैच में एक जीत समेत 2 अंक लेकर नंबर-1 पर कायम है. उनका नेट रन रेट 4.700 है. श्रीलंका के भी इतने ही अंक है. उनका नेट रन रेट 2.595 है. बांग्लादेश के 2 मैचों में एक जीत समेत दो अंक हैं. वह तीसरे नंबर पर है. चौथे पर हांगकांग के दो मैच में एक भी प्वॉइंट नहीं है.
ये भी पढ़ें: IND vs PAK: 'काफी निराशाजनक था', भारतीय खिलाड़ियों के हाथ न मिलाने पर बोले पाकिस्तान के कोच