IND vs PAK: 'काफी निराशाजनक था', भारतीय खिलाड़ियों के हाथ न मिलाने पर बोले पाकिस्तान के कोच

IND vs PAK: पाकिस्तान के कोच माइक हेसन ने भारतीय खिलाड़ियों के हाथ न मिलाने को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस में इस व्यवहार को निराशाजनक बताया.

IND vs PAK: पाकिस्तान के कोच माइक हेसन ने भारतीय खिलाड़ियों के हाथ न मिलाने को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस में इस व्यवहार को निराशाजनक बताया.

author-image
Raj Kiran
New Update
Pakistan coach mike hesson called Indian players no handshake behaviour disappointing

IND vs PAK: 'काफी निराशाजनक था', भारतीय खिलाड़ियों के हाथ न मिलाने पर बोले पाकिस्तान के कोच Photograph: (X)

IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया एशिया कप का मैच विवादों से भरा रहा. इस मैच में टॉस से लेकर मैच की समाप्ति तक जमकर ड्रामा देखने को मिला. भारतीय खिलाड़ियों ने मुकाबला समाप्त होने के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया. हालांकि खेल भावना व परंपरा के अनुसार उन्हें ये करना चाहिए था. पाकिस्तानी कोच माइक हेसन ने इसको लेकर प्रेस कांफ्रेंस में अपनी राय रखी. 

विवाद पर बोले पाकिस्तान के कोच

Advertisment

'हैंडशेक विवाद' को लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है. इसकी शुरुआत टॉस के समय हुई. टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तान के कैप्टन सलमान आगा से हाथ नहीं मिलाया. उन्होंने मैच समाप्त होने के बाद भी ऐसा ही किया.

साथ ही पूरी टीम ने उनका मार्गदर्शन किया. मैच समाप्त होने के बाद सभी अपने ड्रेसिंग रूम में चले गए. पाकिस्तानी कोच माइक हेसन ने इसे निराशाजन बताते हुए कहा कि उनकी टीम को काफी निराशा हुई. उनका कहना था कि ये खेल के लिए अच्छा नहीं था.

ये भी पढ़ें: IND vs PAK: हाथ नहीं मिलाया तो पाकिस्तान तिलमिलाया, मैच रेफरी से टीम इंडिया की कर दी शिकायत

माइक हेसन ने दिया ये बयान

हैंडशेक कंट्रोवर्सी पर पाकिस्तान के व्हाइट बॉल कोच माइक हेसन ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा, 

"हम मुकाबले के अंत में हाथ मिलाने के लिए तैयार थे. हमें काफी निराशा हुई कि हमारे विपक्षी टीम ने ऐसा नहीं किया. हम वहां हाथ मिलाने गए और वे पहले ही चेंजिंग रूम में जा चुके थे. खेल के लिए ये अच्छा नहीं था. एक ऐसे मैच में जहां हम अच्छा नहीं खेले. लेकिन निश्चित रूप से हम हाथ मिलाने के लिए तैयार थे".

हार को लेकर कही ये बात

भारत के खिलाफ करारी शिकस्त को लेकर बात करते हुए हेसन ने कहा, 

"देखिए, मुझे लगता है कि आज हम उनसे पिछड़ गए. मुझे नहीं लगता कि हम इससे बच सकते हैं. लेकिन हाल के दिनों में हमने बल्ले से वाकई बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है. हमारे पास भले ही बड़े नाम न हों, लेकिन हमारे पास कुछ बेहतरीन खिलाड़ी हैं जो पाकिस्तान के लिए कड़ी मेहनत करते हैं और हमने जितने भी मैच खेले हैं, उनमें से ज़्यादातर में बल्ले से हमारा प्रदर्शन औसत से बेहतर रहा है".

भारत ने 7 विकेटों से रौंदा

इस मैच के स्कोरकार्ड पर नजर डालें तो टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने आई पाकिस्तान टीम ने भारत के सामने 128 रनों का लक्ष्य रखा. सूर्यकुमार यादव की 47 रनों की पारी के दम पर इंडियन टीम ने 15.5 ओवर में ही 3 विकेट के नुकसान पर मुकाबले को जीत लिया.

ये भी पढ़ें: IND vs PAK: एक और बार होगा भारत-पाकिस्तान मैच? एशिया कप में इस दिन हो सकती है टक्कर

Mike Hesson Statement mike hesson Suryakumar Yadav Salman Agha SURYAKUMAR YADAV India vs Pakistan IND vs PAK Asia Cup 2025 IND vs PAK
Advertisment