IND vs PAK: हाथ नहीं मिलाया तो पाकिस्तान तिलमिलाया, मैच रेफरी से टीम इंडिया की कर दी शिकायत

IND vs PAK: भारतीय खिलाड़ियों ने एशिया कप में मैच के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया. इसपर पाकिस्तान ने मैच रेफरी से उनकी शिकायत कर दी.

IND vs PAK: भारतीय खिलाड़ियों ने एशिया कप में मैच के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया. इसपर पाकिस्तान ने मैच रेफरी से उनकी शिकायत कर दी.

author-image
Raj Kiran
New Update
Pakistan complained against india to match referee for refusing to handshake in asia cup

IND vs PAK: हाथ नहीं मिलाया तो पाकिस्तान तिलमिलाया, मैच रेफरी से टीम इंडिया की कर दी शिकायत Photograph: (X)

IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच बीते रविवार खेला गया मुकाबला हाई वोल्टेज ड्रामा वाला रहा. पहलगाम हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार इनका आमना-सामना हुआ. इस मैच में टीम इंडिया ने बाजी मार ली.

Advertisment

उन्होंने पाक टीम को सात विकेटों से अंतर से धो डाला. मैच के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया. पाकिस्तान को ये नागावार गुजरा. उन्होंने मैच रेफरी से टीम इंडिया की शिकायत कर दी. 

पाकिस्तान ने भारत की कर दी शिकायत

टी20 एशिया कप 2025 के तहत बीते दिन ग्रुप स्टेज का छठा मुकाबला खेला गया. इस मैच में ग्रुप-ए की दो टीमें भारत और पाकिस्तान एक दूसरे के विरुद्ध खेलने उतरी. इस मैच के दौरान 'हैंडशेक कंट्रोवर्सी' हुई. इस विवाद में नया मोड़ आ गया है.

पाकिस्तान टीम के मैनेजर ने भारत के इस व्यवहार के खिलाफ विरोध दर्ज कराया है. उन्होंने मैच रेफरी के खिलाफ भी शिकायत दर्ज कराई है. जिन्होंने टॉस के समय दोनों कप्तानों को हाथ न मिलाने का अनुरोध किया था. पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने भारतीय खिलाड़ियों के हाथ न मिलाने को खेल भावना के खिलाफ बताया. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एक मीडिया एजेंसी के हवाले इसकी जानकारी दी.

ये भी पढ़ें: IND vs PAK: एक और बार होगा भारत-पाकिस्तान मैच? एशिया कप में इस दिन हो सकती है टक्कर

जानें क्या है पूरा 'हैंडशेक विवाद'

'हैंडशेक विवाद' की शुरुआत टॉस के समय हुई थी. भारतीय कप्तानी सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तानी कप्तान सलमान आगा से हाथ नहीं मिलाया. जबकि परंपरा के अनुसार दोनों टीमों के कैप्टन एक दूसरे से हाथ मिलाते हैं. ये सिलसिला यहीं नहीं रुका. मैच समाप्त होने के बाद जब दोनों टीमों के खिलाड़ियों के हाथ मिलाने की बारी आई, तब टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम में चले गए.

उन्होंने ड्रेसिंग रूम का दरवाजा भी बंद कर लिया. वहीं पाकिस्तान टीम के सभी प्लेयर्स व सपोर्ट स्टाफ मैदान पर हाथ मिलाने पहुंचे हुए थे. सोशल मीडिया पर इस घटना को लेकर काफी चर्चाएं हो रही हैं. लोग दो पक्षों में बंट गए हैं. एक पक्ष का कहना है कि भारतीय टीम को ऐसा नहीं करना चाहिए था. वहीं दूसरे पक्ष ने इस व्यवहार को सही ठहराया.

यहां देख सकते हैं वीडियो

ये भी पढ़ें: IND vs PAK: 'मैं अपने दुश्मनों से हाथ मिलाता', शोएब अख्तर ने भारत के खिलाफ दिया बड़ा बयान

Match referee Pakistan Team Match Referee PAKISTAN TEAM IND vs PAK Asia Cup 2025 IND VS PAK asia cup asia cup ind vs pak IND vs PAK
Advertisment