IND vs PAK: 'मैं अपने दुश्मनों से हाथ मिलाता', शोएब अख्तर ने भारत के खिलाफ दिया बड़ा बयान

IND vs PAK: भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान सूर्यकुमार यादव ने विपक्षी टीम के कप्तान से हाथ नहीं मिलाया. इसपर पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी शोएब अख्तर ने बड़ा बयान दिया है.

IND vs PAK: भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान सूर्यकुमार यादव ने विपक्षी टीम के कप्तान से हाथ नहीं मिलाया. इसपर पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी शोएब अख्तर ने बड़ा बयान दिया है.

author-image
Raj Kiran
New Update
I would go shake hands with my enemies Shoaib Akhtar takes a dig at Suryakumar yadav

IND vs PAK: 'मैं अपने दुश्मनों से हाथ मिलाता', शोएब अख्तर ने भारत के खिलाफ दिया बड़ा बयान Photograph: (X)

IND vs PAK: एशिया कप 2025 में पाकिस्तान के साथ टक्कर में भारत जीत दर्ज करने में सफल रहा. टॉस जीतकर पहले खेलने आई पाकिस्तानी टीम ने 127 रन बनाए. टीम इंडिया ने 15.5 ओवर में ही 7 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया. मुकाबले के दौरान काफी विवाद हुए. भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस पर पाकिस्तान के कप्तान सलमान आगा से हाथ नहीं मिलाया.

Advertisment

मुकाबले के बाद भी ये सिलसिला जारी रहा. पाकिस्तान के पूर्व फास्ट बॉलर शोएब अख्तर इससे काफी नाराज हो गए. उन्होंने एक कार्यक्रम के दौरान भारत के खिलाफ बड़ा बयान दिया.

भारत के खिलाफ बोले शोएब अख्तर

भारत-पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 के तहत खेले गए मुकाबले में 'हैंडशेक विवाद' हुआ. टीम इंडिया के कैप्टन सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तानी कप्तान के साथ हाथ नहीं मिलाया. उन्होंने टॉस के समय सिक्का उछालते ही अपने दोनों हाथ मोड़ लिए. वहीं मैच के बाद भी टीम को जीत दिलाने के बाद वह सीधे ड्रेसिंग रूम की तरफ चले गए.

साथ ही परंपरा अनुसार भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया. सलमान आगा इससे खफा होकर पोस्ट मैच शो के अलावा प्रेस कांफ्रेंस में नहीं आए. पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी शोएब अख्तर ने इसे सही ठहराया. उन्होंने एक पाकिस्तानी शो में कहा कि सूर्यकुमार यादव को हाथ मिलना चाहिए था. साथ ही उनका कहना था कि वो अपने दुश्मनों से हाथ मिलाते. 

ये भी पढ़ें: IND vs PAK: एक और बार होगा भारत-पाकिस्तान मैच? एशिया कप में इस दिन हो सकती है टक्कर

पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी ने दिया ये बयान

"मेरे पास कहने के लिए शब्द नहीं है. यह देखना निराशाजनक है. भारत को सलाम. बहुत अच्छा खेले. इसे राजनीतिक मत बनाओ यार. क्रिकेट मैच हो रहा है. हम आपके लिए अच्छी-अच्छी बातें कर रहे हैं ना. हमने कोई बड़ा बयान दिया है आपके लिए. बहुत कुछ कह सकते हैं. हाथ मिला लेना चाहिए था. मैंने प्री मैच शो पे भी कहा था. मिला लो हाथ कोई मसला नहीं है. क्रिकेट का खेल है. अपनी कृपा दिखाओ". 

"कोई बात नहीं. होती रहती हैं. ठीक है लड़ाई झगड़े घरों में हो जाते हैं कोई मसला नहीं है. इसका ये मतलब तो नहीं है कि इसे अगले स्तर पर ले जाएं और हाथ न मिलाएं और ऐसे ही आगे बढ़ जाएं. मुझसे नहीं होता यार ये. मैं अपने दुश्मनों से हाथ मिलाने जाता. कोई बात नहीं है. मुझे मैच के बाद का कार्यक्रम पसंद नहीं आया. ठीक किया सलमान अली आगा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं की".

यहां देख सकते हैं वीडियो

ये भी पढ़ें: IND vs PAK: इस वजह से सूर्यकुमार यादव ने नहीं मिलाया पाकिस्तानी कप्तान से हाथ, खुद किया खुलासा

Suryakumar Yadav Salman Agha Shoaib Akhtar Statement shoaib akhtar SURYAKUMAR YADAV India vs Pakistan IND vs PAK Asia Cup 2025 IND VS PAK asia cup IND vs PAK
Advertisment