/newsnation/media/media_files/2025/09/15/suryakumar-yadav-2025-09-15-07-48-32.jpg)
IND vs PAK: इस वजह से सूर्यकुमार यादव ने नहीं मिलाया पाकिस्तानी कप्तान से हाथ, खुद किया खुलासा Photograph: (X)
IND vs PAK: एशिया कप 2025 के तहत बीते 14 सितंबर को एक ब्लॉकबस्टर मुकाबला खेला गया. दुबई में भारत और पाकिस्तान आमने-सामने थी. इस मैच में टीम इंडिया विजयी रही. उन्होंने अपने चिर प्रतिद्वंदी टीम को पूरे दबदबे के साथ 7 विकेटों से धूल चटा दी. मुकाबले के दौरान भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव का पाकिस्तानी कप्तान से हाथ न मिलाना काफी चर्चाओं में आया. मैच के बाद सूर्या ने बताया उन्होंने ऐसा क्यों किया.
सूर्या ने इसलिए नहीं मिलाया हाथ
सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली टीम इंडिया यूएई में झंडे गाड़ रही है. पहले मैच में यूएई को पटकने के बाद इस टीम ने पाकिस्तान को भी पराजित किया. एक बार फिर भारतीय टीम की बादशाहत देखने को मिली. जहां वह गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में अव्वल साबित हुए. इस मैच को लेकर देश में काफी बवाल मचा हुआ था. पहलगाम हमले को लेकर कई लोगों का कहना था कि भारत को पाकिस्तान का बॉयकॉट करना चाहिए.
हालांकि ये मुकाबला हुआ और इंडिया विजेता साबित हुई. मैच से पहले टॉस के दौरान सूर्या ने पाकिस्तान के कप्तान सलमान आगा से हाथ नहीं मिला. ये सिलसिला मैच समाप्त होने के बाद भी जारी रहा. परंपरा अनुसार दोनों टीमों के खिलाड़ी मुकाबले के बाद हाथ मिलाते हैं. मगर टीम के लिए विजयी रन बनाने के बाद सूर्यकुमार सीधे ड्रेसिंग रूम की तरफ चल दिए.
टीम के बाकी खिलाड़ियों ने भी उनका अनुसरण किया. प्रेस कांफ्रेंस में सूर्यकुमार यादव ने इसपर बात करते हुए कहा कि वह पहलगाम के परिवारों और इंडियन आर्मी के साथ खड़े हैं. उनका कहना था कि कुछ बातें खेल भावना से ऊपर होती हैं.
ये भी पढ़ें: IND vs PAK: पाकिस्तान के साथ हो गया मजाक, राष्ट्रगान की जगह बज गया ये गाना, वीडियो हुआ वायरल
भारतीय कप्तान ने दिया ये बयान
भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले के बाद प्रेस कांफ्रेंस में पहुंचे. इस दौरान उनसे एक पत्रकार ने सवाल किया, "क्या आपको लगता है कि पाकिस्तान के खिलाड़ियों से हाथ न मिलाना खेल भावना के खिलाफ था?"
इसके जवाब में सूर्या ने कहा,
"मुझे लगता है कि खेल भावना से भी आगे कुछ चीजें हैं. हम पहलगाम के परिवारों और ऑपरेशन सिंदूर के दौरान बहादुर सशस्त्र बलों के साथ खड़े हैं. हमारी सरकार और बीसीसीआई, हम सब एकमत थे. हम सब मिलकर यहां सिर्फ मैच खेलने आए थे. और हमने उन्हें करारा जवाब दिया".
ये भी पढ़ें: IND vs PAK Live Update: भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से चटाई धूल, बर्थडे पर कप्तान सूर्या ने खेली मैच विनिंग पारी