/newsnation/media/media_files/2025/09/14/ind-vs-pak-2025-09-14-21-45-08.jpg)
IND vs PAK Photograph: (Social Media)
IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने भारत के सामने जीत के लिए 128 रनों का लक्ष्य रखा है. वहीं यह मैच शुरू होने से पहले राष्ट्रगान के दौरान कुछ ऐसा देखने को मिला कि थोड़ी देर तक सभी हैरान रह गए.
IND vs PAK मैच में पाकिस्तान के राष्ट्रगान के दौरान बजा दूसरा गाना
भारत और पाकिस्तान की टीम राष्ट्रगान के लिए मैदान पर आई. इस मैच में पहले पाकिस्तान का राष्ट्रगान बचना था. इसके बाद भारत की राष्ट्रगान बजना था, लेकिन जब पाकिस्तान की राष्ट्रगान बजनी थी, तो उसकी जगह एक दूसरा गाना बजने लगा. हालांकि ये सिर्फ 4 सेकेंड तक बजा, लेकिन इसकी वजह से असमंजस की स्थिति बन गई. हालांकि फिर गलती को सुधार कर पाकिस्तान का राष्ट्रगान बजाया गया, लेकिन इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
DJ played Jalebi Baby song on Pakistan National anthem 🤣#INDvsPAK#BoycottINDvPAKpic.twitter.com/rJBmfvqedI
— 𝗩 𝗔 𝗥 𝗗 𝗛 𝗔 𝗡 (@ImHvardhan21) September 14, 2025
पाकिस्तान की खराब बल्लेबाजी
भारत के खिलाफ इस मैच में पाकिस्तानी बल्लेबाजों का बेहद ही खराब प्रदर्शन देखने को मिला. 97 रन के स्कोर पर पाकिस्तान की टीम ने 8 विकेट गंवा दिए थे. इस दौरान टीम के स्टार ओपनर साहिबजादा फरहान ने सबसे ज्यादा 44 गेंद पर 40 रन बनाए. फखर जमान ने 17 रनों का योगदान दिया. वहीं आखिरी में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने एक शानदार पारी खेल टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. शाहीन ने 16 गेंदों पर 33 रनों की नाबाद पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 3 छक्के लगाए.
पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय गेंदबाजों का धमाल
भारत के लिए कुलदीप यादव ने 3 विकेट चटकाए. जसप्रीत बुमराह और अक्षर पटेल ने 2-2 विकेट लिए. वहीं हार्दिक पांड्या और वरुण चक्रवर्ती को 1-1 सफलता मिली.
यह भी पढ़ें: एशिया कप का एक बार Boycutt कर चुका है भारत, इतने साल पहले हुआ था ऐसा
यह भी पढ़ें: वनडे टीम में रोहित-कोहली नहीं शामिल, BCCI ने किया ऑस्ट्रेलिया ए सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान
यह भी पढ़ें: Asia Cup: ये हैं एशिया कप में सबसे ज्यादा जीरो पर आउट होने वाले खिलाड़ी, लिस्ट में भारत-पाकिस्तान के प्लेयर भी शामिल