/newsnation/media/media_files/2025/09/14/asia-cup-2025-2025-09-14-18-42-02.jpg)
Asia Cup 2025 Photograph: (Social Media)
Asia Cup 2025: भारत और पाकिस्तान (IND vs ENG) की टीम जब भी आमने-सामने होती है, तो मैच को रोमांच चरम पर होता है. क्रिकेट फैंस बेसब्री से भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले का इंतजार करते हैं, लेकिन इस बार एशिया कप 2025 में पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मुकाबले का भारतीय फैंस बॉयकाट करने की मांग कर रहे थे, क्योंकि फैंस का मानना है कि पहलगाम आंतकी हमले और इसके बाद हुए ऑपरेशन सिंदूर में मारे गए जवानों की जान से बढ़कर क्रिकेट मैच नहीं है.
भारत-पाकिस्तान मैच का फैंस कर रहे हैं बॉयकाट
भारत और पाकिस्तान का मुकाबला आज, 14 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच से पहले सोशल मीडिया पर भारतीय फैंस ने इसे बॉयकाट करने की मांग की कर रहे हैं. फैंस भारत सरकार के साथ-साथ बीसीसीआई की जमकर क्लास लगा रहे हैं. हालांकि फिर भी मैच खेला जा रहा है.
पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेलेगा भारत
वहीं भारत सरकार ने साफ कर दिया है कि टीम इंडिया पाकिस्तान के खिलाफ सिर्फ मल्टीनेशनल टूर्नामेंट खेलेगी. पहले की ही तरह दोनों टीमों के बीच कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली जाएगी, लेकिन फिर भी फैंस भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले मैच के खिलाफ हैं. वहीं आपको जानकर हैरानी होगी कि भारत इससे पहले एक बार एशिया कप का बॉयकाट कर चुका है.
एशिया कप 1986 में भारत ने नहीं लिया था हिस्सा
टीम इंडिया ने सिर्फ एक बार एशिया कप (Asia Cup) का बॉयकट किया था. साल 1986 एशिया कप का आयोजन श्रीलंका में होना था, लेकिन वहां पर सिविल वॉर चल रहा था, जिसकी वजह से भारत सरकार ने खिलाड़ियों को वहां भेजने से मना कर दिया था. इसके बाद एशिशन क्रिकेट काउंसिल (ACC) ने बांग्लादेश टीम को टूर्नामेंट का हिस्सा बनाया था और भारत तब नहीं खेला था.
यह भी पढ़ें: वनडे टीम में रोहित-कोहली नहीं शामिल, BCCI ने किया ऑस्ट्रेलिया ए सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान
यह भी पढ़ें: Asia Cup: ये हैं एशिया कप में सबसे ज्यादा जीरो पर आउट होने वाले खिलाड़ी, लिस्ट में भारत-पाकिस्तान के प्लेयर भी शामिल
यह भी पढ़ें: Shubman Gill: चीन के क्रिकेटरों से मिले शुभमन गिल, भारतीय खिलाड़ी का वीडियो हुआ वायरल