/newsnation/media/media_files/2025/09/14/shubman-gill-2025-09-14-13-02-40.jpg)
Shubman Gill: चीन के क्रिकेटरों से मिले शुभमन गिल, भारतीय खिलाड़ी का वीडियो हुआ वायरल Photograph: (X)
Shubman Gill: टीम इंडिया इस समय एशिया कप खेलने के लिए यूएई गई हुई है. 14 सितंबर को उनकी टक्कर पाकिस्तान के साथ होगी. इस मैच से पहले भारतीय उपकप्तान शुभमन गिल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
जिसमें वह हांगकांग, चीन के खिलाड़ियों के साथ नजर आ रहे हैं. इस दौरान गिल ने अपना अनुभव साझा किया. हांगकांग क्रिकेट ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर इसका वीडियो साझा किया.
चीन के खिलाड़ियों से मिले शुभमन गिल
हांगकांग, चीन एक बार फिर एशिया कप का हिस्सा है. हालांकि यह टीम अभी भी अपनी पहली जीत की तलाश में है. यूएई में चल रहे टूर्नामेंट में वह दो मुकाबले खेल चुकी है. पहले मैच में उन्हें अफगानिस्तान के हाथों 94 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. वहीं दूसरे मैच में बांग्लादेश ने 7 विकेटों से उन्हें रौंद दिया. हांगकांग अपना अगला मैच 15 सितंबर को श्रीलंका के विरुद्ध खेलेगी.
इस मैच से पहले टीम के खिलाड़ी भारत के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल से मिले. गिल ने उनके साथ अपना अनुभव साझा किया. हांगकांग के ऑफिशियल एक्स हैंडल पर इसका वीडियो जारी हुआ. जिसमें शुभमन चीन के खिलाड़ियों के साथ काफी देर तक बातचीत करते हुए दिखे. इस वीडियो को शेयर कर हांगकांग ने कैप्शन में लिखा,
"टीम हांगकांग, चीन ने भारत के शुभमन गिल से बातचीत की. एशिया कप और विश्व कप जैसे टूर्नामेंट ऐसे खास पल पैदा करते हैं जो एसोसिएट टीम को मैदान के अंदर और बाहर, दोनों जगह आगे बढ़ने में मदद करते हैं".
ये भी पढ़ें: IND vs PAK: पाकिस्तान से मुकाबले के लिए भारत है तैयार, BCCI ने मैच से पहले शेयर किया खास वीडियो
पाकिस्तान के खिलाफ खेलने उतरेंगे
शुभमन गिल दुबई में पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला खेलने उतरेंगे. रविवार को होने वाले मैच में टीम इंडिया को उनसे बड़ी पारी की उम्मीद रहेगी. यूएई के विरुद्ध पहले मुकाबले में दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 9 गेंदों पर ताबड़तोड़ 20 रन ठोके थे. जिसमें 2 चौके व एक छक्का शामिल था.
यहां देख सकते हैं वीडियो
Team Hong Kong, China interacted with India’s Shubman Gill ( @shubmangill ) 🙌
— Cricket Hong Kong, China (@CricketHK) September 14, 2025
Tournaments like the Asia Cup and World Cup create these special moments—helping Associate cricket to grow both on and off the field. pic.twitter.com/8OEQTyU0Dn
ये भी पढ़ें: बॉलर ने अपनी ही बॉलिंग पर दिखाई चीते सी फुर्ती, फॉलो थ्रू में लपका लाजवाब कैच, वायरल हुआ वीडियो