/newsnation/media/media_files/2025/09/14/team-india-2025-09-14-12-31-58.jpg)
IND vs PAK: पाकिस्तान से मुकाबले के लिए भारत है तैयार, BCCI ने मैच से पहले शेयर किया खास वीडियो Photograph: (X)
IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच 14 सितंबर को शाम 8 बजे से मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमें टी20 एशिया कप 2025 के तहत भिड़ेंगी. ग्रुप-ए में मौजूद ये दोनों टीमें अब तक विजयी रही है. हालांकि रविवार को किसी एक टीम का विजय रथ थम जाएगा.
उन्हें टूर्नामेंट की पहली हार का स्वाद चखना पड़ेगा. इस बड़े मुकाबले के लिए इंडियन टीम ने अपनी कमर कस ली है. मैच से पहले टीम के खिलाड़ियों ने नेट्स में जमकर पसीना बहाया. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर इसका वीडियो अपलोड किया.
भारतीय खिलाड़ियों ने जमकर बहाया पसीना
रविवार 14 सितंबर, को दोपहर करीब 11.30 बजे बीसीसीआई ने अपने एक्स हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया. ये वीडियो इंडियन टीम के प्रैक्टिस सेशन से जुड़ा हुआ है. इसमें टीम के सभी खिलाड़ी रनिंग व हाई जम्प का अभ्यास कर रहे हैं. साथ ही अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, जितेश शर्मा ने बल्लेबाजी का अभ्यास किया. वहीं हार्दिक पांड्या, हर्षित राणा व कुलदीप यादव जैसे धुरंधर बॉलिंग की प्रैक्टिस कर रहे थे.
अभ्यास सत्र के दौरान टीम में काफी खुशनुमा माहौल नजर आ रहा था. जहां हेड कोच गौतम गंभीर जो अक्सर सीरियस रहते हैं, उनके चेहर पर भी मुस्कान थी.इस वीडियो को साझा कर बीसीसीआई ने कैप्शन में लिखा, "खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार. टीम इंडिया के लिए यह एशिया कप 2025 में मैच नंबर-2 है".
ये भी पढ़ें: बॉलर ने अपनी ही बॉलिंग पर दिखाई चीते सी फुर्ती, फॉलो थ्रू में लपका लाजवाब कैच, वायरल हुआ वीडियो
इन खिलाड़ियों से होंगी टीम इंडिया को उम्मीदें
पाकिस्तान के खिलाफ अहम मुकाबले में टीम इंडिया को अपने कुछ खिलाड़ियों से सबसे ज्यादा उम्मीदें रहेंगी. चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने यूएई के खिलाफ पहले मैच में 4 विकेट लिए थे. ऐसे में दुबई में भारतीय टीम को उनसे एक बार फिर अच्छे प्रदर्शन की आस होगी. पहले मैच में शिवम दुबे ने 3 विकेट झटके थे.
अगर वह पाकिस्तान के खिलाफ अपनी परफॉर्मेंस को दोहराने में सफल रहते हैं, तो यह उनकी टीम के लिए काफी अच्छा रहेगा. ओपनर अभिषेक शर्मा ने पिछले मैच में टीम को ताबड़तोड़ शुरुआत दी थी. पाकिस्तान के विरुद्ध उन्होंने इसे दोहरा दिया, तो भारत हावी हो सकता है.
यहां देख सकते हैं वीडियो
All Set & Raring To Go 👍 💪
— BCCI (@BCCI) September 14, 2025
It's Match No. 2️⃣ for #TeamIndia 🇮🇳 in #AsiaCup2025pic.twitter.com/vKUgTJ1HAD
ये भी पढ़ें: IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ जीतने पर एशिया कप के सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा भारत? ऐसा रहेगा समीकरण