IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ जीतने पर एशिया कप के सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा भारत? ऐसा रहेगा समीकरण

IND vs PAK: भारत जब एशिया कप के तहत पाकिस्तान के खिलाफ ग्रुप स्टेज का मुकाबला खेलने उतरेगी, तो उनकी कोशिश जीत के साथ सुपर-4 में अपनी जगह पक्की करने की रहेगी.

IND vs PAK: भारत जब एशिया कप के तहत पाकिस्तान के खिलाफ ग्रुप स्टेज का मुकाबला खेलने उतरेगी, तो उनकी कोशिश जीत के साथ सुपर-4 में अपनी जगह पक्की करने की रहेगी.

author-image
Raj Kiran
New Update
India will almost qualify for the super 4 if they beat pakistan in the asia cup 2025

IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ जीतने पर एशिया कप के सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा भारत? ऐसा रहेगा समीकरण Photograph: (X)

IND vs PAK: यूएई में चल रहे टी20 एशिया कप 2025 में मैच नंबर-6 ब्लॉकबस्टर रहने वाला है. जहां क्रिकेट जगत की दो सबसे कट्टर प्रतिद्वंदी टीमें एक दूसरे से लोहा लेने उतरेगी. रविवार 14 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम इस मैच को होस्ट करेगा.

Advertisment

टीम इंडिया जिस लय में है, उसे देखकर ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि वह विजयी होगी. सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली टीम अगर 2 अंक हासिल करने में कामयाब हो जाती है, तो टूर्नामेंट के सेमीफाइनल यानि सुपर-4 राउंड में लगभग क्वालीफाई कर जाएगी.  

भारत के पास रहेगा सुनहरा मौका

भारत और पाकिस्तान एशिया कप में आमने-सामने होगी. ग्रुप-ए में मौजूद ये दोनों टीमें अपना पहला मुकाबला जीतकर आत्मविश्वास से भरी हुई होगी. टीम इंडिया ने अपने पहले मैच में यूएई को 9 विकेटों से मात दी थी. वहीं पाकिस्तान ओमान के खिलाफ 93 रनों से जीत हासिल करने में कामयाब रही थी. दोनों टीमें के पास 2-2 अंक हैं. भारतीय टीम नेट रन रेट के आधार पर पाकिस्तान से कहीं आगे है.

ऐसे में अगर वह पाकिस्तान टीम को मात देने में सफल रही, तो अगले राउंड में लगभग प्रवेश कर जाएगी. हालांकि यह आसान नहीं रहेगा. पाकिस्तानी टीम भी उन्हें हराने के लिए पूरा जोर लगाती हुई नजर आएगी. साथ ही भारतीय टीम लंबे समय बाद किसी बड़े टूर्नामेंट में विराट कोहली व रोहित शर्मा जैसे अनुभवी खिलाड़ियों के बिना उतरी है. पाकिस्तान के खिलाफ मैच में हमेशा काफी दबाव होता है. देखना होगा इतने दबाव में इंडियन टीम कैसा परफॉर्म करती है.

ये भी पढ़ें: 7 साल से ऑस्ट्रेलियाई टीम से बाहर चल रहे खिलाड़ी अचानक चर्चाओं में आए, तूफानी शतक ठोक मचाई सनसनी

प्वॉइंट्स टेबल का बदलेगा समीकरण

टी20 एशिया कप 2025 के प्वॉइंट्स टेबल पर नजर डालें तो ग्रुप-ए में भारत पहले नंबर पर मौजूद है. एक मैच में एक जीत के साथ उनके 2 अंक हैं. साथ ही उनका नेट रन रेट 10.483 है. पाकिस्तान की बात करें तो सलमान आगा की टीम भारत के बाद एक स्थान नीचे दूसरे नंबर पर काबिज है. इस टीम के भी एक मैच में एक जीत समेत 2 अंक हैं. मैच नंबर-6 के बाद अंक तालिका में बदलाव की संभावना है.

टीम इंडिया अगर जीतती है, तो उनके 4 अंक हो जाएंगे. साथ ही उनके नेट रन रेट में भी इजाफा होगा. वहीं पाकिस्तान अगर भारतीय टीम को हराने में कामयाब रहता है तो वह 4 अंक लेकर शीर्ष पर पहुंच जाएगा.

ये भी पढ़ें: क्रिस लिन का धमाका, लगातार पांच गेंदों पर जड़े 5 छक्के, वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

Asia Cup 2025 asia cup india vs pakistan asia-cup India vs Pakistan IND vs PAK Asia Cup 2025 IND VS PAK asia cup IND vs PAK
Advertisment