/newsnation/media/media_files/2025/09/14/chris-lynn-2025-09-14-09-46-18.jpg)
क्रिस लिन का धमाका, लगातार पांच गेंदों पर जड़े 5 छक्के, वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल Photograph: (X)
विटैलिटी ब्लास्ट टूर्नामेंट में बीते 13 सितंबर को दूसरा सेमीफाइनल आयोजित किया गया. जहां नॉर्थम्पटनशायर और हैम्पशायर आमने-सामने थी. वर्षा से प्रभावित इस मैच को हैम्पशायर ने अपने नाम कर लिया. बर्मिंघम में खेले गए मुकाबले में हैम्पाशायर की टीम ने नॉर्थम्पटनशायर को 6 विकेटों से धूल चटा दी.
टीम के लिए क्रिस लिन ने शानदार पारी खेली. ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने शतकीय पारी खेली. उन्होंने पांच गेंदों पर लगातार 5 सिक्स लगा दिए. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
क्रिस लिन ने लगाए पांच गेंदों पर 5 छक्के
क्रिस लिन काफी सुर्खियों में हैं. उन्होंने टी20 ब्लास्ट टूर्नामेंट में एक ही ओवर में पांच गेंदों पर 5 छक्के जड़ दिए. ये वाकया हैम्पाशायर की बैटिंग के दौरान 15वें ओवर में हुआ. लॉयड पोप गेंदबाजी कर रहे थे. उनके ओवर की पहली ही गेंद पर लिन ने क्रीज से निकलकर वाइड लॉन्ग ऑन के ऊपर से दर्शनीय छक्का लगाया. अगली बॉल पर दाएं हाथ के बल्लेबाज ने घुटने टेककर मिड विकेट की दिशा में सिक्स जड़ा.
ओवर की तीसरी गेंद पर भी 35 वर्षीय बैटर ने इसी अंदाज में मिड विकेट के ऊपर से लाजवाब छक्का लगाया. चौथी बॉल पर लिन ने एक बार फिर घुटने टेककर स्क्वॉयर लेग की तरफ लगातार चौथा छक्का ठोका. इस शॉट के साथ उन्होंने अपना शतक भी पूरा किया. वहीं पांचवीं बॉल पर भी छक्कों का ये सिलसिला जारी रहा. राइट हैंड बैटर ने काउ कॉर्नर की तरफ लगातार पांचवां सिक्स लगा दिया.
ये भी पढ़ें: Vitality Blast Final: समरसेट ने टी20 ब्लास्ट की ट्रॉफी पर किया कब्जा, महज 6 गेंदें पहले जीता फाइनल मैच
हैम्पाशायर ने दर्ज की धमाकेदार जीत
इस मैच के स्कोरकार्ड पर नजर डालें तो बारिश के चलते मुकाबला देरी से शुरू हुआ. जिसे 18-18 ओवर का निर्धारित किया गया. हैम्पशायर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. पहले खेलते हुए नॉर्थम्पटनशायर ने 7 विकेट के नुकसान पर 158 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने आई हैम्पशायर ने 15.4 ओवर में ही 4 विकेट खोकर मैच अपनी झोली में डाल लिया. क्रिस लिन ने 51 गेंदों पर नाबाद 108 रन ठोके.
यहां देख सकते हैं वीडियो
FIVE SIXES IN A ROW.
— Vitality Blast (@VitalityBlast) September 13, 2025
Chris Lynn. Wow. 🔥 pic.twitter.com/KbQbCdMatA
ये भी पढ़ें: IND vs PAK: टीम इंडिया में शामिल हैं 5 ऐसे खिलाड़ी, जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेला एक भी मैच