Vitality Blast Final: समरसेट ने टी20 ब्लास्ट की ट्रॉफी पर किया कब्जा, महज 6 गेंदें पहले जीता फाइनल मैच

Vitality Blast Final: इंग्लैंड में चल रहा टी20 ब्लास्ट बीते दिन समाप्त हुआ. फाइनल में हैम्पशायर और समरसेट की टक्कर हुई. जिसमें समरसेट बाजी मारने में सफल रही.

Vitality Blast Final: इंग्लैंड में चल रहा टी20 ब्लास्ट बीते दिन समाप्त हुआ. फाइनल में हैम्पशायर और समरसेट की टक्कर हुई. जिसमें समरसेट बाजी मारने में सफल रही.

author-image
Raj Kiran
New Update
Somerset became third time champion of Vitality T20 Blast with Lewis Gregorys heroics

Vitality Blast Final: समरसेट ने टी20 ब्लास्ट की ट्रॉफी पर किया कब्जा, महज 6 गेंदें पहले जीता फाइनल मैच Photograph: (X)

Vitality Blast Final: विटैलिटी टी20 ब्लास्ट के तहत बीते 13 सितंबर को फाइनल मुकाबला आयोजित किया गया. बर्मिंघम में हैम्पशायर और समरसेट खिताबी मुकाबले में एक दूसरे के विरुद्ध खेलने उतरी. इस मैच को समरसेट ने जीत लिया. उन्होंने हैम्पशायर की टीम को 6 विकेटों से पराजित कर दिया. जीत के साथ इस टीम ने खिताब पर भी अपना कब्जा कर लिया. समरसेट की टीम तीसरी बार ट्रॉफी जीतने में कामयाब रही. 

समरसेट ने जीता टी20 ब्लास्ट का खिताब

Advertisment

हैम्पशायर के खिलाफ टी20 ब्लास्ट के फाइनल में समरसेट टॉस जीतने में कामयाब रही. कप्तान लुईस ग्रेगरी ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी का न्योता पाकर खेलने उतरी हैम्पशायर की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 194 रनों का स्कोर खड़ा किया. उनकी ओर से सलामी बल्लेबाज टोबी एल्बर्ट ने 48 गेंदों पर ताबड़तोड़ 85 रन ठोके. कप्तान जेम्स विंस ने भी 34 बॉल पर 52 रनों का योगदान दिया.

समरसेट की गेंदबाजी पर नजर डालें तो जेक बॉल ने 4 ओवर में 39 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए. 195 रनों के मुश्किल लक्ष्य का पीछा करने आई समरसेट की टीम ने 19 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर मुकाबला अपनी झोली में डाल लिया. ओपनर विल स्मीड अपने टीम के टॉप स्कोरर रहे. जिन्होंने 94 रनों की लाजवाब पारी खेली. आखिर में सीन डिक्सन ने भी 33 रन बहुमूल्य रन बनाए.

ये भी पढ़ें: 'मैं बहुत आभारी हूं', SA20 लीग के सबसे महंगे खिलाड़ी बनने पर डेवाल्ड ब्रेविस ने पहली बार दिया बयान

कप्तान ने छक्का लगाकर जिताया मैच

फाइनल में समरसेट को आखिरी सात गेंदों पर छह रनों की दरकार थी. क्रीज पर टीम के कप्तान लुईस ग्रेगरी मौजूद थे. वहीं गेंद स्कॉट करी के हाथों में थी. 19वें ओवर की पांचवीं गेंद पर दाएं हाथ के बल्लेबाज ने मिड विकेट के ऊपर से शानदार छक्का लगाकर अपनी टीम को एक रोमांचक जीत दिला दी. समरसेट ने टूर्नामेंट के इतिहास में तीसरी बार ट्रॉफी अपने नाम कर ली. विल स्मीड प्लेयर ऑफ द मैच रहे.

यहां देख सकते हैं पोस्ट

ये भी पढ़ें: IND vs PAK: स्पिनर या फास्ट बॉलर, भारत-पाकिस्तान मैच में किसका रहेगा बोलबाला? पढ़ें पिच रिपोर्ट

HAM vs SOM Vitality Blast Final Somerset Cricket Vitality Blast Vitality Blast Men Vitality Blast Final
Advertisment