IND vs PAK: स्पिनर या फास्ट बॉलर, भारत-पाकिस्तान मैच में किसका रहेगा बोलबाला? पढ़ें पिच रिपोर्ट

IND vs PAK: एशिया कप 2025 का सबसे बड़ा मुकाबला 14 सितंबर को होगा. भारत और पाकिस्तान आमने-सामने रहेगी. दुबई के मैदान पर इस मैच का आयोजन होगा.

IND vs PAK: एशिया कप 2025 का सबसे बड़ा मुकाबला 14 सितंबर को होगा. भारत और पाकिस्तान आमने-सामने रहेगी. दुबई के मैदान पर इस मैच का आयोजन होगा.

author-image
Raj Kiran
New Update
Spinner and medium pacer will dominate in India vs Pakistan match at dubai Pitch Report

IND vs PAK: स्पिनर या फास्ट बॉलर, भारत-पाकिस्तान मैच में किसका रहेगा बोलबाला? पढ़ें पिच रिपोर्ट Photograph: (X)

IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले मुकाबले को लेकर काफी चर्चाएं हो रही हैं. इसे एशिया कप 2025 का सबसे बड़ा मुकाबला माना जा रहा है. जहां दो कट्टर प्रतिद्वंदी टीमें एक दूसरे के विरुद्ध खेलने उतरेगी. रविवार 14 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में मैच आयोजित किया जाएगा. आइए जानें इस पिच पर स्पिनर या पेसर किसे ज्यादा मदद मिलने वाली है. कौन बल्लेबाजों पर हावी रहेगा. 

ऐसी रह सकती है दुबई की पिच

Advertisment

दुबई का मैदान अमूमन स्पिनरों के लिए अधिक मददगार साबित होता है. यहां की पिच पर गेंद काफी टर्न करती है. साथ ही बल्ले पर रुककर आती है. जिसके चलते बल्लेबाजों के लिए रन बनाना काफी मुश्किल हो जाता है. ऐसे में भारत बनाम पाकिस्तान मैच में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल सकता है. जहां स्पिनर हावी हो सकते हैं. बता दें कि दोनों टीमों के पास बेहतरीन स्पिनर्स मौजूद हैं. जो दुबई की पिच पर कहर बरपाते हुए नजर आ सकते हैं.

ये भी पढ़ें: हैरी ब्रूक ने 145km की रफ्तार वाले बॉलर के साथ ऐसे किया खिलवाड़, लगाया अतरंकी छक्का, वीडियो वायरल

स्पिनरों के लिए रहेगी मददगार

एशिया कप 2025 में अब तक दुबई में दो मुकाबले खेले गए हैं. 10 सितंबर को भारत और यूएई की टक्कर हुई थी. इस मैच में टीम इंडिया ने यूएई की टीम को केवल 57 के स्कोर पर समेटकर 9 विकेटों से बाजी मार ली. इस मैच में भारतीय टीम की तरफ से चाइनामैन कुलदीप यादव ने घातक गेंदबाजी की. लेफ्ट आर्म स्पिनर ने 4 विकेट हासिल किए. वहीं मीडियम पेसर शिवम दुबे के खाते में 3 विकेट आए.

इसके अलावा वरुण चक्रवर्ती एक, अक्षर पटेल एक व जसप्रीत बुमराह एक विकेट चटकाने में कामयाब रहे थे. यानि 10 में से 9 विकेट स्पिनर व मध्यम तेज गति के गेंदबाजों के खाते में आए थे. इस मैदान पर दूसरा मैच पाकिस्तान और ओमान के बीच हुआ. ओमान की ओर से स्पिनर आलिम कलीम ने 3 विकेट लिए. मीडियम पेसर मोहम्मद नदीम एक विकेट लेने में कामयाब रहे. 

पाकिस्तान की ओर से स्पिनर सैम अयूब और सुफियान मुकीम ने 2-2 विकेट, अबरार अहमद और मोहम्मद नवाज ने एक-एक विकेट व मीडियम पेसर फहीम अशरफ ने भी एक विकेट अपने नाम किए. 

दोनों के पास ढेरों विकल्प मौजूद

दुबई में अब तक एशिया कप के तहत हुए दोनों मुकाबलों में स्पिनर व मीडियम पेसर ने ढेरों विकेट चटकाए हैं. ऐसे में भारत-पाकिस्तान मैच में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल सकता है. दोनों टीमों के पास कई सारे विकल्प मौजूद हैं. भारत के पास स्पिनर के रूप में अक्षर पटेल, कुलदीप यादव व वरुण चक्रवर्ती मौजूद हैं. वहीं हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे दो मीडियम पेसर की भूमिका निभाएंगे. 

पाकिस्तान के पास अबरार अहमद, सुफियान मुकीम, मोहम्मद नवाज व सैम अयूब प्रमुख स्पिनर हैं. फहीम अशरफ मीडियम पेसर के रोल में दिखेंगे.

ये भी पढ़ें: IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप में शानदार है बुमराह का रिकॉर्ड, अब तक चटका चुके हैं इतने विकेट

IND vs PAK Pitch Report India Pakistan Match India vs Pakistan IND vs PAK Asia Cup 2025 IND VS PAK asia cup IND vs PAK
Advertisment