IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप में शानदार है बुमराह का रिकॉर्ड, अब तक चटका चुके हैं इतने विकेट

IND vs PAK: टीम इंडिया के नंबर-1 तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप में रिकॉर्ड बेहद शानदार है. वह 14 सितंबर को होने वाले मैच में एक बार फिर कहर ढाते हुए नजर आ सकते हैं.

IND vs PAK: टीम इंडिया के नंबर-1 तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप में रिकॉर्ड बेहद शानदार है. वह 14 सितंबर को होने वाले मैच में एक बार फिर कहर ढाते हुए नजर आ सकते हैं.

author-image
Raj Kiran
New Update
Jasprit Bumrah holds a tremendous record against Pakistan in the Asia Cup

IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप में शानदार है बुमराह का रिकॉर्ड, अब तक चटका चुके हैं इतने विकेट Photograph: (X)

IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान एशिया कप 2025 के तहत दुबई में आमने-सामने होगी. 14 सितंबर को ये धमाकेदार मुकाबला खेला जाना है. जहां ग्रुप-ए की दो सबसे बड़ी टीमें एक दूसरे के विरुद्ध खेलने उतरेगी. टीम इंडिया अपने चिर प्रतिद्वंदी टीम को हर हाल में पटखनी देने को देखेगी. उनके इस मिशन में जसप्रीत बुमराह अहम भूमिका निभा सकते हैं. यॉर्कर स्पेशलिस्ट का इस टीम के खिलाफ पिछला आंकड़ा बेहद शानदार रहा है. 

पाकिस्तान के खिलाफ बुमराह के शानदार आंकड़े

Advertisment

पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप में जसप्रीत बुमराह पहली बार 2016 में खेलने उतरे थे. यह मैच टी20 फॉर्मैट में खेला गया था. शेरे बांग्ला स्टेडियम में आयोजित इस मैच में बुमराह ने 3 ओवर में केवल 8 रन देकर एक विकेट हासिल किया. इस दौरान उनकी इकोनॉमी केवल 2.67 की रही थी. दूसरी बार वह 2018 में खेलने उतरे थे. इस साल भारत और पाकिस्तान ग्रुप स्टेज के साथ-साथ सुपर-4 में भी टकराई थी. 

एकदिवसीय प्रारूप के आधार पर खेले गए टूर्नामेंट में ग्रुप स्टेज के दौरान जसप्रीत ने 7.1 ओवर में 23 रन खर्च कर 2 विकेट अपने नाम किए. दूसरी बार जब ये दोनों टीमें सुपर-4 का मुकाबला खेलने उतरी, तब 31 वर्षीय तेज गेंदबाज ने 10 ओवर में 29 रन देकर 2 विकेट चटकाए. 2021 एशिया कप जोकि टी20 फॉर्मैट में खेला गया था, उसमें इन दोनों टीमों की टक्कर दुबई में हुई थी.

इस मैच में बुमराह को कोई सफलता नहीं मिली थी. 2023 एशिया कप 50 ओवर का हुआ था. आर प्रेमदासा स्टेडियम में ये दोनों टीमें आमने-सामने थी. तब जसप्रीत बुमराह ने 5 ओवर डाले. जिसमें वह 18 रन देकर एक विकेट लेने में सफल रहे. ओवरऑल आंकड़ों पर नजर डालें तो एशिया कप के इतिहास में भारतीय तेज गेंदबाज ने पाकिस्तान के खिलाफ 5 मैच खेलकर कुल 6 विकेट अपने नाम किए हैं.  

ये भी पढ़ें: England: इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ बनाया रिकॉर्ड, टी20 में जड़ा 300 रनों का स्कोर, पहली टीम बनी

दुबई में एक बार फिर बरपा सकते हैं कहर

जसप्रीत बुमराह के इन आंकड़ों को देखकर ऐसा कहा जा सकता है कि पाकिस्तान के बल्लेबाजों को उनके खिलाफ खेलने में परेशानी होती है. बुमराह की इकोनॉमी ये साबित कर रही है कि वह पाक खिलाड़ियों को एक-एक रन के लिए तरसा देते हैं.

इस गेंदबाज की खासियत ये है कि वह अलग-अलग विविधता वाली गेंदें डालना जानते हैं. यॉर्कर के अलावा बाउंसर, स्लो बाउंसर, कटर, नकल बॉल आदि इसमें शामिल है. ऐसे में वह दुबई में एक बार फिर पाकिस्तानी टीम के लिए सिरदर्द बन सकते हैं.

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान के खिलाफ कैसा है हार्दिक पांड्या का रिकॉर्ड? IND v PAK मैच से पहले जान लीजिए

Jasprit Bumrah record jasprit bumrah IND vs PAK Asia Cup 2025 India vs Pakistan IND VS PAK asia cup IND vs PAK
Advertisment