/newsnation/media/media_files/2025/09/13/hardik-pandya-t20-records-against-pakistan-know-before-ind-v-pak-asia-cup-2025-2025-09-13-15-46-30.jpg)
Hardik pandya t20 records against pakistan know before IND v PAK asia cup 2025 Photograph: (SOCIAL MEDIA)
IND vs PAK: एशिया कप 2025 का 6वां मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाने वाला है, जिसका हर क्रिकेट फैन बेसब्री से इंतजार कर रहा है. तो आइए इस हाईवोल्टेज मैच से पहले आपको बताते हैं कि ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या का पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 फॉर्मेट में कैसा रिकॉर्ड है?
T20 फॉर्मेट में पाकिस्तान के खिलाफ हार्दिक के आंकड़े
हार्दिक पांड्या ने पाकिस्तान के खिलाफ 7 टी-20 मैच खेले हैं, जिसकी 6 पारियों में उन्होंने 18.20 के औसत और 116.67 की स्ट्राइक रेट से 91 रन बनाए हैं. इस फॉर्मेट में पाकिस्तान के खिलाफ हार्दिक का हाईएस्ट स्कोर 40 रनों का ही रहा है. वहीं, इस दौरान हार्दिक ने 21.3 ओवर गेंदबाजी की है, जिसमें 12 के औसत से 9 विकेट झटके हैं. इस दौरान उनका बेस्ट प्रदर्शन 16 रन देकर 4 विकेटों का रहा है. इस दौरान हार्दिक ने 7.26 की इकोनॉमी से ही रन दिए हैं.
हार्दिक के T20I आंकड़े
हार्दिक पांड्या के ऑलओवर टी-20 इंटरनेशनल आंकड़ों की बात करें, तो उन्होंने कुल 115 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 141.67 की स्ट्राइक रेट और 27.88 के औसत से 1812 रन बनाए हैं. इस दौरान हार्दिक का हाईएस्ट स्कोर 71* रनों का रहा है. वहीं, उनके बल्ले से 5 फिफ्टी देखने को मिली हैं.
बॉलिंग की बात करें, तो हार्दिक ने 26.54 के औसत से 94 विकेट झटके हैं. इस दौरान उनका बेस्ट प्रदर्शन 16 रन देकर 4 विकेट लेना रहा है, जो पाकिस्तान के खिलाफ किया था. हार्दिक ने फटाफट फॉर्मेट में 8.21 की इकोनॉमी से रन लुटाए हैं.
एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं पांड्या
हार्दिक पांड्या एक कमाल के ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं, जिनके होने से टीम इंडिया की प्लेइंग-11 को बैलेंस मिलता है. इस एशिया कप में हार्दिक भारत के लिए एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं, क्योंकि वह गेंद और बल्ले दोनों से ही फॉर्म में हैं और विपक्षी टीम पर हावी होकर भारत के लिए मैच जिताऊ प्रदर्शन करने में माहिर हैं.
ये भी पढ़ें: इस पाकिस्तानी बल्लेबाज ने बढ़ाई भारत की चिंता, पहले ही मैच में छक्के-चौकों की बारिश कर बनाए इतने रन
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान के खिलाफ सूर्यकुमार यादव के टी-20 आंकड़े कैसे हैं? भारत-पाकिस्तान मैच से पहले जान लीजिए