/newsnation/media/media_files/2025/09/12/mohammed-haris-play-66-runs-inning-against-oman-just-before-india-2025-09-12-22-04-49.jpg)
Mohammed haris play 66 runs inning against oman just before india Photograph: (social media)
IND vs PAK: एशिया कप 2025 में पाकिस्तान ने अपना पहला मुकाबला ओमान के साथ खेला. इस मैच में पाकिस्तान की टीम का भले ही कोई दूसरा बल्लेबाज कुछ खास न कर सका हो, लेकिन नंबर-3 पर आए विकेटकीपर-बल्लेबाज ने ऐसी तूफानी अर्धशतकीय पारी खेली, जिसने कहीं न कहीं टीम इंडिया की टेंशन बढ़ा दी है.
पाकिस्तानी विकेटकीपर ने खेली धमाकेदार पारी
एशिया कप 2025 में ओमान के खिलाफ खेले गए मैच में पाकिस्तान की ओर से नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने आए विकेटकीपर-बल्लेबाज हारिस रॉफ अर्धशतक लगाकर आउट हुए. हारिस ने 43 गेंदों पर 66 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली, जिसमें उन्होंने 7 चौके और 3 छक्के लगाए. उनका स्ट्राइक रेट 153.49 का रहा.
मोहम्मद हारिस के आंकड़ों की बात करें, तो उन्होंने पाकिस्तान के लिए 28 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 137.21 की स्ट्राइक रेट और 16.30 के औसत से 424 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका हाईएस्ट स्कोर 107* का है.
टीम इंडिया की बढ़ी होगी टेंशन
14 सितंबर को पाकिस्तान का सामना भारत से होने वाला है. वैसे तो भारतीय टीम कमर कस चुकी है और उसने अपने अभियान की शुरुआत यूएई पर एक बड़ी जीत के साथ दर्ज की. मगर, अब पाकिस्तान के विकेटकीपर-बल्लेबाज मोहम्मद हारिस ने ओमान के खिलाफ तूफानी पारी खेलकर भारतीय खेमे की चिंता को बढ़ा दिया होगा.
ऐसे में अब भारतीय गेंदबाजों को इस पाकिस्तानी खिलाड़ी के खिलाफ खास तैयारी के साथ आना होगा और जल्द से जल्ट आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाना होगा. ताकि पाकिस्तान की टीम बड़े स्कोर तक न पहुंच सके और भारत अपनी जीत को सुनिश्चित कर सके.
IND vs PAK Head to Head In ASIA CUP
एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच कुल 19 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें 10 मैच भारत ने जीते हैं और 6 मैचों में पाकिस्तान ने जीत दर्ज की है. वहीं, 3 मैच बिना रिजल्ट के रहे हैं. टी-20 फॉर्मेट में अब तक 2 बार ही एशिया कप का आयोजन हुआ है, जिसमें 3 बार भारत-पाकिस्तान का आमना--सामना हुआ. इस दौरान भारत ने 2 मैच जीते और 1 बार पाकिस्तान ने जीत दर्ज की.
ये भी पढ़ें: 'इतनी जल्दी क्या थी जाने की', गोल्डन डक पर आउट हुए सलमान आगा, तो फैंस ने कर दिया ट्रोल
ये भी पढ़ें:PAK vs OMAN: एशिया कप शुरू होते ही शुरू हो गई पाकिस्तानी कप्तान की बेइज्जती, टॉस पर ही कर बैठे ये गलती