/newsnation/media/media_files/2025/09/12/pakistan-captain-salman-ali-agha-got-out-on-golden-duck-during-pak-vs-oman-asia-cup-2025-2025-09-12-21-15-39.jpg)
Pakistan captain salman ali agha got out on golden duck during PAK vs OMAN asia cup 2025 Photograph: (social media)
PAK vs OMAN: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान सलमान अली आगा के लिए एशिया कप 2025 की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही है. टूर्नामेंट में पाकिस्तान अपना पहला मैच ओमान के साथ खेल रहा है, जिसमें बैटिंग करने आए कप्तान पहली ही गेंद पर गोल्डन डक पर आउट होकर पवेलियन लौट गए.
गोल्डन डक पर आउट हुए सलमान
ओमान के साथ खेले जा रहे मैच में कप्तान सलमान अली आगा तब बल्लेबाजी के लिए जब तूफानी बल्लेबाजी कर रहे हारिस रॉफ आमिर कलीम के हाथों आउट होकर पवेलियन लौटे. सलमान को पहली ही गेंद फुल टॉस मिली, जिसपर उन्होंने शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन मोहम्मद मिर्ज के हाथों में गेंद थमा बैठे और बिना खाता खोले गोल्डन डक पर ही पवेलियन लौट गए.
Salman Agha Sir ya itani jaldi kya thi apko ana jana ki #PAKvsOMANpic.twitter.com/ChAF4DqeVG
— Ahsan Shah 💚🇵🇰 (@ahsan_shah90) September 12, 2025
यहां देखें सोशल मीडिया रिएक्शंस
salman ali agha ye kya tha? 🤣
— Hina Malik (@hin_amalik) September 12, 2025
NO team in the world will make and keep Salman Ali Agha, a captain of T20i Team with Poor Poor Strike Rate of 116.....
— Pakistan Cricket Team USA FC (@DoctorofCricket) September 12, 2025
Shame on PCB SELECTION COMMITTEE pic.twitter.com/hscEWodTpv
SALMAN AGHA DUCK LMAOOOOOO AHAHAHAAHAHWH
— A⁷♡ (@sexyknj56) September 12, 2025
Salman Agha can not even justify his place in the T20 squad leave alone being the Captain. First ball duck against a team like Oman
— Irfan Masum (@IrfanLeMirage) September 12, 2025
Babar and Rizwan need to be in the team @TheRealPCBMedia@TheRealPCB
पाकिस्तान की टीम लड़खड़ाई
टॉस जीतकर पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था, लेकिन पहले ही ओवर में टीम का पहला विकेट गिर गया. मगर, फिर साहिबजादा फरहान और मोहम्मद हारिस ने मिलकर 85 रनों की पार्टनरशिप कर अपनी टीम की वापसी कराई थी. लेकिन, फिर टीम नियमित अंतराल पर विकेट गंवाते हुए आगे बढ़ रही है. (खबर लिखे जाने तक) टीम का स्कोर 120/5 है.
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान के खिलाफ सूर्यकुमार यादव के टी-20 आंकड़े कैसे हैं? भारत-पाकिस्तान मैच से पहले जान लीजिए