England: इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ बनाया रिकॉर्ड, टी20 में जड़ा 300 रनों का स्कोर, पहली टीम बनी

England: इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका के विरुद्ध दूसरे टी20 में धमाल मचा दिया. मेजबान टीम ने 300 से अधिक का स्कोर खड़ा किया. ये कारनामा करने वाली वह पहली टीम बनी.

England: इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका के विरुद्ध दूसरे टी20 में धमाल मचा दिया. मेजबान टीम ने 300 से अधिक का स्कोर खड़ा किया. ये कारनामा करने वाली वह पहली टीम बनी.

author-image
Raj Kiran
New Update
england became first team to score 300 runs in a T20 match against a a Full Member nation

England: इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ बनाया रिकॉर्ड, टी20 में जड़ा 300 रनों का स्कोर, पहली टीम बनी Photograph: (X)

England: तीन टी20 मैचों की सीरीज के तहत बीते 12 सितंबर को इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका एक दूसरे के विरुद्ध खेलने उतरी. मैनचेस्टर में खेले गए इस मुकाबले में इंग्लिश टीम विजयी रही. हैरी ब्रूक की अगुवाई वाली टीम ने 146 रनों से साउथ अफ्रीकी टीम को पराजित कर दिया. इंग्लैंड ने पहले खेलकर 304 रनों का रिकॉर्ड स्कोर खड़ा किया. जिसके जवाब में साउथ अफ्रीकी टीम 158 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. 

इंग्लैंड ने बनाया रिकॉर्ड स्कोर

Advertisment

इंग्लैंड ने एक बार फिर बता दिया कि उन्हें व्हाइट बॉल क्रिकेट की बेस्ट टीमों में क्यों गिना जाता है. साउथ अफ्रीका के खिलाप दूसरे टी20 में वह टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी. पहले खेलने आई इस टीम की शुरुआत बेहद धमाकेदार रही. ओपनर फिल सॉल्ट और जोश बटलर ने मिलकर पहले विकेट के लिए महज 7.5 ओवर में 126 रनों की शानदार साझेदारी की.

बटलर ने केवल 30 गेंदों का सामना करके 83 रन बनाए. जिसमें 15 चौके व 8 छक्के शामिल रहे. साथ ही उनका स्ट्राइक रेट करीब 277 का रहा. सॉल्ट ने लाजवाब बैटिंग करते हुए 60 बॉल का सामना करके 141 रन जड़ दिए. अपनी पारी में उन्होंने 15 चौके व 8 छक्के लगाए. उन्होंने 235 के स्ट्राइक रेट से साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों की धुनाई की.

इन दोनों के अलावा जैकब बेथेल ने 14 गेंदों पर 26 व हैरी ब्रूक ने 21 गेंदों पर 41 रनों की पारी खेली. जिसकी बदौलत इंग्लैंड ने 20 ओवर में 2 विकेट खोकर 304 रनों का स्कोर खड़ा किया. टी20 इंटरनेशनल में एक फुल मेंबर नेशन के खिलाफ 300 रन बनाने वाली वह पहली टीम बनी.

ये भी पढ़ें: ASIA CUP: ओमान को बड़े अंतर से हराकर भी नंबर-1 नहीं बन पाया पाकिस्तान, भारत की बरकरार रही बादशाहत

साउथ अफ्रीका को मिली हार

305 रनों के नामुमकिन से लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका के लिए कप्तान एडेन मारक्रम ने 20 गेंदों पर 41 रन बनाए. रयान रिकेल्टन ने 10 गेंदों पर 20, डॉनोवन फरेरा ने 11 गेंदों पर 23 व जॉर्न फोर्टुइन ने 16 गेंदों पर 32 रन ठोके. हालांकि ये पारियां उनकी टीम को जीत दिलाने के लिए काफी नहीं थी. आखिर में मेहमान टीम 16.1 ओवर में 158 के स्कोर पर ढेर हो गई.

यहां देख सकते हैं पोस्ट

ये भी पढ़ें: PAK vs OMAN: पाकिस्तान ने ओमान को 93 रन से हराकर की विजयी शुरुआत, मोहम्मद हारिस रहे मैच के हीरो

Phil Salt Century Phil Salt ENG vs SA T20 ENG VS SA England Cricket Team england team England
Advertisment