/newsnation/media/media_files/2025/09/12/asia-cup-2025-updated-points-table-after-pak-vs-oman-match-2025-09-12-23-44-05.jpg)
asia cup 2025 updated points table after PAK vs OMAN match Photograph: (social media)
PAK vs OMAN: एशिया कप 2025 में अपने पहले ही मुकाबले में पाकिस्तान ने जीत का खाता खोल लिया है. दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान ने ओमान को .. रनों से हराकर ये शानदार जीत दर्ज की और 2 अंक हासिल किए. तो आइए बताते हैं कि चौथे मैच के बाद अब एशिया कप अंक तालिका का क्या हाल है.
ग्रुप-ए में जीत के बाद नंबर-2 पर पहुंची पाकिस्तान की टीम
एशिया कप 2025 में ओमान को हराकर पाकिस्तान की टीम ने 2 अंक हासिल किए और वह अंक तालिका में ग्रुप-ए में दूसरे पायदान पर पहुंच गई है. फिलहाल टॉप पर भारत है, जिसने अपने पहले मैच में यूएई को एक बड़े अंतर से हराया था. भारत के पास भी 2 अंक हैं, लेकिन उनका नेट रन रेट +10.483 है. वहीं, इस ग्रुप में शामिल ओमान और यूएई की टीम भी एक-एक मैच खेल चुकी हैं, लेकिन अभी तक उनकी जीत का खाता नहीं खुल सका है.
ग्रुप-बी का क्या है हाल
ग्रुप-बी को डेथ ऑफ ग्रुप भी कहा जा रहा है, क्योंकि इसमें कांटे की टक्कर वाली टीमें मौजूद हैं. अफगानिस्तान की टीम फिलहाल 2 अंक और +4.700 रेटिंग प्वॉइंट्स के साथ पहले पायदान पर मौजूद है. वहीं, दूसरे नंबर पर बांग्लादेश की टीम है, जिसके पास 2 अंक है और +1.001 रेटिंग प्वॉइंट है. वहीं, इस ग्रुप में शामिल श्रीलंका और हांगकांग की टीमें अभी जीत का खाता नहीं खोल सकी हैं और तीसरे-चौथे नंबर पर मौजूद हैं.
सबसे ज्यादा रन और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी
एशिया कप 2025 के 4 मुकाबले खेले जा चुके हैं. अभी सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में अफगानिस्तान के सेदिफुल्लाह अटल नंबर-1 पर हैं, जिन्होंने 170.38 की स्ट्राइक रेट से 73 रन बनाए थे. वहीं, भारतीय चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं, जिन्होंने यूएई के खिलाफ खेले गए मैच में 4 विकेट अपने नाम किए थे.
ये भी पढ़ें: इस पाकिस्तानी बल्लेबाज ने बढ़ाई भारत की चिंता, पहले ही मैच में छक्के-चौकों की बारिश कर बनाए इतने रन
ये भी पढ़ें: पाकिस्तानी गेंदबाजों ने ले लिया ओमान से बदला, किया कुछ ऐसा, जो विपक्षी टीम हमेशा रखेगी याद