/newsnation/media/media_files/2025/09/12/pakistan-team-took-revenge-from-oman-2025-09-12-22-39-37.jpg)
pakistan team took revenge from oman Photograph: (social media)
PAK vs OMAN: दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में पाकिस्तान और ओमान के बीच एक कांटे की टक्कर वाला मुकाबला हो रहा है. इस मैच में पाकिस्तान की टीम ने ओमान के सामने 161 रनों का लक्ष्य रखा है, जिसका पीछा करने उतरी ओमान की टीम लड़खड़ाती हुई दिख रही है. इस दौरान पाकिस्तान के गेंदबाजों ने दूसरे ओवर में ही ओमान से बदला ले लिया... अब आप सोच रहे होंगे आखिर बदला कैसा... तो आइए हम आपको इस बारे में बताते हैं.
साईम आयुब ने किया हिसाब बराबर
टॉस जीतकर पाकिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. ऐसे में जब पाकिस्तान की टीम पहले बैटिंग करने आई, तो उसके ओपनरह साइम आयुब पहली ही गेंद पर बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए थे. वहीं, जब ओमान की टीम बल्लेबाजी करने आई, तो साईम आयुब जो पहली गेंद पर पवेलियन लौटे थे, उन्होंने ओमान के ओपनर और कप्तान जतिंदर सिंह को दूसरे ओवर में ही आउट कर दिया, जब वह सिर्फ 1 रन पर थे. ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि पाकिस्तानी क्रिकेटर साईम आयुब ने ओमान के साथ हिसाब मैदान पर ही बराबर कर दिया.
पाकिस्तान ने दिया 161 रनों का लक्ष्य
एशिया कप में अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान की टीम ओमान के खिलाफ मैच खेल रही है. दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में पाकिस्तान ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 160 रन बोर्ड पर लगाए. इस दौरान पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज साईम आयुब के अलावा कप्तान सलमान अली आगा भी पहली ही गेंद पर यानि गोल्डन डक पर आउट हुए.
14 सितंबर को भारत से होगा पाकिस्तान का सामना
एशिया कप में पाकिस्तान की टीम अपना दूसरा मैच भारतीय क्रिकेट टीम के साथ खेलेगी, जो 14 सितंबर को दुबई में ही खेला जाएगा. आपको बता दें, एक ओर भारतीय टीम यूएई को और पाकिस्तान की टीम ओमान को हराकर आ रही है. ऐसे में एक कांटे की टक्कर वाला मुकाबला देखने को मिलने वाला है.
ये भी पढ़ें: इस पाकिस्तानी बल्लेबाज ने बढ़ाई भारत की चिंता, पहले ही मैच में छक्के-चौकों की बारिश कर बनाए इतने रन
ये भी पढ़ें: PAK vs OMAN: हारिस रॉफ की पारी ने बचा ली पाकिस्तान की इज्जत, ओमान को दिया इतने रनों का लक्ष्य