/newsnation/media/media_files/2025/09/12/pakistan-vs-oman-live-update-2025-09-12-21-55-25.jpg)
pakistan vs oman live update Photograph: (social media)
PAK vs OMAN Live Update: पाकिस्तान और ओमान के बीच एशिया कप 2025 का चौथा मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में टॉस जीतकर पाकिस्तान की टीम ने बल्लेबाजी चुनी, जहां 20 ओवर में 160 रन बनाए और ओमान के सामने 161 रनों का लक्ष्य खड़ा किया है.
पाकिस्तान ने दिया 161 रनों का लक्ष्य
टॉस जीतकर पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था, लेकिन पहले ही ओवर में टीम का पहला विकेट गिर गया. मगर, फिर साहिबजादा फरहान और मोहम्मद हारिस ने मिलकर 85 रनों की पार्टनरशिप कर अपनी टीम की वापसी कराई थी. लेकिन, फिर टीम नियमित अंतराल पर विकेट गंवाते हुए आगे बढ़ रही है, जिसके चलते टीम 20 ओवर में 161 रन के स्कोर तक ही पहुंच सकी.
मोहम्मद हारिस ने लगाई फिफ्टी
ओमान के साथ खेले जा रहे मुकाबले में पाकिस्तान की ओर से नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने आए विकेटकीपर-बल्लेबाज मोहम्मद हारिस अर्धशतक लगाकर आउट हुए. हारिस ने 43 गेंदों पर 66 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली, जिसमें उन्होंने 7 चौके और 3 छक्के लगाए. उनका स्ट्राइक रेट 153.49 का रहा.
सलमान अली आगा हो गए शून्य पर आउट
पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा ओमान के खिलाफ तब बल्लेबाजी के लिए जब तूफानी बल्लेबाजी कर रहे हारिस रॉफ आमिर कलीम के हाथों आउट होकर पवेलियन लौटे. सलमान को पहली ही गेंद फुल टॉस मिली, जिसपर उन्होंने शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन मोहम्मद मिर्ज के हाथों में गेंद थमा बैठे और बिना खाता खोले गोल्डन डक पर ही पवेलियन लौट गए.
ओमान ने अच्छी गेंदबाजी के साथ की अच्छी फील्डिंग
इस बात की तारीफ करनी होगी कि ओमान की टीम ने गेंदबाजी के साथ-साथ फील्डिंग भी काफी अच्छी की, जिसकी बदौलत ही वह पाकिस्तान की टीम को 160 रन पर रोक पाए. शाह फैजल ने 3 और आमिर कलीम ने 3 विकेट लिए. वहीं, मोहम्मद नदीम 1 विकेट हासिल करने में कामयाब रहे.
ये भी पढ़ें: 'इतनी जल्दी क्या थी जाने की', गोल्डन डक पर आउट हुए सलमान आगा, तो फैंस ने कर दिया ट्रोल
ये भी पढ़ें:PAK vs OMAN: एशिया कप शुरू होते ही शुरू हो गई पाकिस्तानी कप्तान की बेइज्जती, टॉस पर ही कर बैठे ये गलती