/newsnation/media/media_files/2025/09/13/harry-brook-2025-09-13-17-58-03.jpg)
हैरी ब्रूक ने 145km की रफ्तार वाले बॉलर के साथ ऐसे किया खिलवाड़, लगाया अतरंकी छक्का, वीडियो वायरल Photograph: (X)
मैनचेस्टर में आयोजित इंग्लैंड बनाम साउथ अफ्रीका दूसरा टी20 एकतरफा रहा. इंग्लिश टीम ने 300 से अधिक का स्कोर बनाकर साउथ अफ्रीकी टीम को 158 रनों पर समेट दिया. इस मुकाबले के दौरान कई रोचक वाकये हुए. जिसमें से एक इंग्लैंड की पारी के दौरान हुआ.
जब हैरी ब्रूक ने लिजाड विलियम्स को जमीन पर लेटकर सिक्स लगा दिया. इस अजीबोगरीब शॉट की जमकर चर्चा हो रही है. साथ ही ब्रूक का कारनामा देख हर कोई हैरान हो रहा है.
हैरी ब्रूक ने लगाया अतरंगी छक्का
हैरी ब्रूक ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले के दौरान एक अजीबोगरीब शॉट खेला. गेंद उनके बल्ले से लगकर सीधे छक्के के लिए चली गई. ये वाकया इंग्लैंड की बल्लेबाजी के दौरान 16वें ओवर में हुआ. साउथ अफ्रीका की ओर से तेज गेंदबाज लिजाड विलियम्स गेंदबाजी कर रहे थे. उन्होंने ओवर की तीसरी गेंद ब्रूक को ऑफ स्टंप के बाहर यॉर्कर लेंथ की डाली.
जिसपर दाएं हाथ के बल्लेबाज ने ऑफ स्टंप के बाहर आकर स्क्वॉयर लेग की तरफ दर्शनीय छक्का जड़ दिया. इस शॉट को खेलते हुए वह अपना संतुलन नहीं रख सके और जमीन पर गिर पड़े. हालांकि गेंद उनके बल्ले से इस कदर छूटी जो सीधे सीमा रेखा के बाहर छह रनों के लिए ही जाकर रुकी. 145 किलोमीटर की रफ्तार से गेंदबाजी करने वाले बॉलर के खिलाफ इस तरह का शॉट लगाना आसान नहीं रहता. यही वजह है कि हैरी ब्रूक के इस रैम्प शॉट की तारीफ हो रही है.
ये भी पढ़ें: IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप में शानदार है बुमराह का रिकॉर्ड, अब तक चटका चुके हैं इतने विकेट
इंग्लैंड के लिए खेली तूफानी पारी
मैनचेस्टर में हुए इस मैच में इंग्लैंड ने पहले खेलकर 305 रन बना डाले. फिल सॉल्ट ने 141 रनों की लाजवाब पारी खेली. वहीं कप्तान हैरी ब्रूक ने भी बल्ले से अहम योगदान दिया. युवा खिलाड़ी ने 21 गेंदों पर 41 रन ठोके. जिसमें 5 चौके व एक छक्का शामिल था. इंग्लिश टीम ने ये मुकाबला 146 रनों के अंतर से अपनी झोली में डाल लिया.
यहां देख सकते हैं वीडियो
Pack it in Harry Brook 🤣 pic.twitter.com/49U7WdDktF
— England Cricket (@englandcricket) September 12, 2025
ये भी पढ़ें: England: इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ बनाया रिकॉर्ड, टी20 में जड़ा 300 रनों का स्कोर, पहली टीम बनी