/newsnation/media/media_files/2025/09/13/dewald-brevis-2025-09-13-20-03-39.jpg)
'मैं बहुत आभारी हूं', SA20 लीग के सबसे महंगे खिलाड़ी बनने पर डेवाल्ड ब्रेविस ने पहली बार दिया बयान Photograph: (X)
साउथ अफ्रीका में खेले जाने वाले SA20 लीग के चौथे संस्करण को लेकर तैयारियां अभी से शुरू हो गई हैं. बीते 9 सितंबर को जोहान्सबर्ग में ऑक्शन का आयोजन किया गया था. इस दौरान साउथ अफ्रीका के डेवाल्ड ब्रेविस सबसे महंगे बिके. इसपर उनका पहला रिएक्शन आया है.
8.30 करोड़ में बिके डेवाल्ड ब्रेविस
हाल ही में साउथ अफ्रीका टी20 लीग के अगले संस्करण के लिए खिलाड़ियों की नीलामी हुई थी. इस दौरान डेवाल्ड ब्रेविस टूर्नामेंट के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी साबित हुए. युवा बल्लेबाज को प्रिटोरिया कैपिटल्स ने 8.30 करोड़ की भारी भरकम कीमत पर खरीदा.
हाल ही में उन्होंने पहली बार इसपर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की. इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में हुए दूसरे टी20 से पहले स्काई स्पोर्ट्स ने उनसे बात की. इस दौरान अपनी इस उपलब्धि पर उनका कहना था कि वह बहुत आभारी है. उन्होंने इसे ईश्वर का आशीर्वाद बताया.
ये भी पढ़ें: IND vs PAK: स्पिनर या फास्ट बॉलर, भारत-पाकिस्तान मैच में किसका रहेगा बोलबाला? पढ़ें पिच रिपोर्ट
युवा खिलाड़ी ने दिया ये बयान
"सबसे पहले तो मैं बहुत आभारी हूं. यह ईश्वर का आशीर्वाद है. लेकिन मुझे अब भी याद है कि मैं परिवार के किसी ख़ास सदस्य के साथ मैच देख रहा था और जब ये हुआ तब अच्छा लगा. लेकिन अब इसे कुछ दिन हो गए हैं. मुझे अपने क्रिकेट और अपने देश का प्रतिनिधित्व करने के शानदार मौके पर ध्यान केंद्रित करने के लिए कुछ समय मिल गया".
(भारी भरकम फीस के साथ अच्छा परफॉर्म करने के दबाव आने पर किसी तरह का बदलाव आने के सवाल पर) मैं वैसा ही रहूंगा. मैं खुद को नहीं बदलूंगा. मैं बस मजे के लिए खेल रहा हूं".
हालिया प्रदर्शन रहा है शानदार
साउथ अफ्रीका के होनहार बैटर व फैंस के बीच 'बेबी एबी' के नाम से मशहूर डेवाल्ड ब्रेविस का हालिया प्रदर्शन काफी शानदार रहा है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर शानदार प्रदर्शन किया. डारविन में हुए दूसरे टी20 के दौरान 22 वर्षीय खिलाड़ी ने 56 गेंदों पर ताबड़तोड़ 125 रन ठोके थे.
जिसमें 12 चौके व 8 छक्के शामिल थे. तीसरे टी20 में उनके बल्ले से 26 गेंदों पर 53 रन निकले थे. वनडे सीरीज के दौरान भी तीसरे मैच में ब्रेविस ने 49 रनों की पारी खेली. इंग्लैंड के खिलाफ व्हाइट बॉल सीरीज के दौरान दूसरे एकदिवसीय में धुरंधर खिलाड़ी ने 42 रन ठोके थे.
ये भी पढ़ें: हैरी ब्रूक ने 145km की रफ्तार वाले बॉलर के साथ ऐसे किया खिलवाड़, लगाया अतरंकी छक्का, वीडियो वायरल