/newsnation/media/media_files/2025/09/14/chris-lynn-2025-09-14-10-53-09.jpg)
7 साल से ऑस्ट्रेलियाई टीम से बाहर चल रहे खिलाड़ी अचानक चर्चाओं में आए, तूफानी शतक ठोक मचाई सनसनी Photograph: (X)
ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ क्रिकेटर और टी20 के स्पेशलिस्ट बैटर क्रिस लिन काफी चर्चाओं में हैं. हाल ही में उन्होंने ऐसा कारनामा किया है, जिसको लेकर सोशल मीडिया पर उनकी जमकर प्रशंसा हो रही है. बीते दिन 35 वर्षीय बल्लेबाज ने टी20 ब्लास्ट टूर्नामेंट के दौरान विस्फोटक बल्लेबाजी की. लिन ने ताबड़तोड़ अंदाज में शतक ठोक तहलका मचा दिया. अपनी पारी के दौरान इस खिलाड़ी ने एक ही ओवर में पांच गेंदों पर लगातार 5 छक्के जड़ दिए.
क्रिस लिन ने ठोका तूफानी शतक
क्रिस लिन ने विटैलिटी टी20 ब्लास्ट के दूसरे सेमीफाइनल में हैम्पशायर की ओर से खेलते हुए शानदार पारी खेली. नॉर्थम्पटनशायर के विरुद्ध मैच के दौरान लिन 108 रन जड़े. उनकी ये पारी 51 गेंदों पर आई. जिसमें 11 छक्के व 5 चौके शामिल रहे.
दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 211.76 के स्ट्राइक रेट से गेंदबाजी की धुनाई की. पारी की शुरुआत करने आए इस खिलाड़ी ने केवल 49 गेंदों पर सैंकड़ा जड़ दिया. उन्होंने 15वें ओवर में लॉयड पोप को पांच गेंदों पर लगातार 5 सिक्स लगा दिए.
ये भी पढ़ें: पथुम निसांका का शानदार प्रदर्शन, 6 मैचों में चौथी फिफ्टी प्लस पारी खेली, श्रीलंका को दिलाई जीत
हैम्पशायर को दिलाई धमाकेदार जीत
हैम्पशायर इस मैच को जीतने में कामयाब रही. हैम्पशायर ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग चुनी. ये मैच 18-18 ओवरों का हुआ था. पहले बल्लेबाजी करते हुए नॉर्थम्पटनशायर ने 158 रनों का स्कोर खड़ा किया. इसके जवाब में हैम्पशायर की टीम 15.4 ओवर में ही 6 विकेटों से मुकाबला जीतने में कामयाब रही. शानदार पारी खेलने वाले क्रिस लिन को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया.
7 साल से टीम से बाहर चल रहे हैं
साल 2014 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले क्रिस लिन पिछले 7 साल से ऑस्ट्रेलिया की टीम से बाहर चल रहे हैं. उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला 25 नवंबर, 2018 को खेला था. विस्फोटक बैटर ने 4 वनडे में 75 व 18 टी20 मैचों में 291 रन ठोके हैं. 44 उनका सर्वोच्च स्कोर है.
यहां देख सकते हैं पोस्ट
The first man to EVER score a century on Vitality Blast Finals Day 😱
— Vitality Blast (@VitalityBlast) September 13, 2025
Chris Lynn, take a bow! pic.twitter.com/jICIEZMrOa
ये भी पढ़ें: क्रिस लिन का धमाका, लगातार पांच गेंदों पर जड़े 5 छक्के, वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल