/newsnation/media/media_files/2025/09/14/pathum-nissanka-2025-09-14-10-22-51.jpg)
पथुम निसांका का शानदार प्रदर्शन, 6 मैचों में चौथी फिफ्टी प्लस पारी खेली, श्रीलंका को दिलाई जीत Photograph: (X)
टी20 एशिया कप 2025 के तहत बीते 13 सितंबर को ग्रुप-बी का मुकाबला खेला गया. अबू धाबी में श्रीलंका का सामना बांग्लादेश के साथ हुआ. इस में श्रीलंकाई टीम विजयी रही. चरिथ असलंका की अगुवाई वाली टीम ने चिर प्रतिद्वंदी बांग्लादेश को 6 विकेटों से रौंद दिया.
टीम के लिए ओपनर पथुम निसांका ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए फिफ्टी ठोकी. 27 वर्षीय बल्लेबाज ने अपना लाजवाब फॉर्म बरकरार रखते हुए टीम के लिए बहुमूल्य रन बनाए.
पथुमा निसांका की एक और बड़ी पारी
पिछले कुछ समय से पथुमा निसांका ने श्रीलंका के लिए निरंतर रन बनाए हैं. पिछले 6 मैचों में उन्होंने 4 फिफ्टी प्लस पारी खेली है. इसकी शुरुआत जिम्बाब्वे के खिलाफ व्हाइट वॉल सीरीज से हुई थी. जहां पहले वनडे में उन्होंने 76 रनों की पारी खेली. वहीं अगले मैच में अर्धशतक को वह शतक में तब्दील करने में कामयाब रहे. श्रीलंकाई ओपनर के बल्ले से 122 रन निकले. इसके बाद टी20 सीरीज के पहले मैच में निसांका ने जिम्बाब्वे के विरुद्ध 55 रन ठोके.
चौथी फिफ्टी इस खिलाड़ी ने एशिया कप के पहले ही मैच में जड़ दी. बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले के दौरान पथुम निसांका ने 34 बॉल का सामना करके 50 रन जड़े. अपनी पारी में उन्होंने 6 चौके व एक छक्का लगाया. साथ ही इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 147.05 का रहा. श्रीलंकाई ओपनर ने कामिल मिशारा के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 95 रनों की धमाकेदार साझेदारी की.
ये भी पढ़ें: क्रिस लिन का धमाका, लगातार पांच गेंदों पर जड़े 5 छक्के, वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
टी20 में सबसे तेज 2000 रन पूरे किए
पथुम निसांका ने बांग्लादेश के खिलाफ अर्धशतकीय पारी के दौरान टी20 इंटरनेशनल में अपने दो हजार रन भी पूरे कर लिए. वह श्रीलंका की ओर से सबसे तेज ये कारनामा करने वाले खिलाड़ी बने. उन्होंने इसके लिए 69 पारियां लीं.
इस मैच के स्कोरकार्ड पर नजर डालें तो श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. पहले खेलते हुए बांग्लादेश ने 139 रनों का स्कोर खड़ा किया. इसके जवाब में श्रीलंकाई टीम ने 5.2 ओवर रहते ही 4 विकेट खोकर मुकाबला अपने नाम कर लिया.
यहां देख सकते हैं पोस्ट
Pathum’s classy 50 and Kamil’s unbeaten 46* steer Sri Lanka to a solid victory 🇱🇰#AsiaCup2025#SriLankaCricketpic.twitter.com/94VgA1eUfP
— Sri Lanka Cricket 🇱🇰 (@OfficialSLC) September 13, 2025
ये भी पढ़ें: Vitality Blast Final: समरसेट ने टी20 ब्लास्ट की ट्रॉफी पर किया कब्जा, महज 6 गेंदें पहले जीता फाइनल मैच