बॉलर ने अपनी ही बॉलिंग पर दिखाई चीते सी फुर्ती, फॉलो थ्रू में लपका लाजवाब कैच, वायरल हुआ वीडियो

टी20 ब्लास्ट टूर्नामेंट में बीते दिन एक मुकाबले के दौरान खिलाड़ी ने ऐसा जबरदस्त कैच लपका, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

टी20 ब्लास्ट टूर्नामेंट में बीते दिन एक मुकाबले के दौरान खिलाड़ी ने ऐसा जबरदस्त कैच लपका, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

author-image
Raj Kiran
New Update
Jake Ball took a screamer off his own bowling in the t20 blast as a video goes viral

बॉलर ने अपनी ही बॉलिंग पर दिखाई चीते सी फुर्ती, फॉलो थ्रू में लपका लाजवाब कैच, वायरल हुआ वीडियो Photograph: (X)

विटैलिटी टी20 ब्लास्ट का फाइनल धमाकेदार रहा. हैम्पशायर और समरसेट के बीच खेले गए मैच में विजेता का फैसला 19वें ओवर की आखिरी बॉल पर हुआ. समरसेट ने 6 विकेटों से हैम्पशायर को हराकर खिताब पर कब्जा किया. इस मैच के दौरान समरसेट के एक खिलाड़ी ने अपनी ही बॉलिंग पर एक लाजवाब कैच लपका. जैक बॉल ने अपने फॉलो थ्रू में चीते सी फुर्ती दिखाते हुए एक हाथ से डाइव लगाकर गेंद को लपक लिया. 

जैक बॉल ने लपका लाजवाब कैच

Advertisment

समरसेट के जैक बॉल ने हैम्पशायर के विरुद्ध फाइनल में बेहतरीन कैच लिया. ये वाकया 13वें ओवर के दौरान हुआ था. हैम्पशायर की बल्लेबाजी चल रही थी. क्रीज पर जेम्स फुलर मौजूद थे. वहीं गेंद जेम्स के हाथों में थी. ओवर की छठी बॉल राइट आर्म पेसर ने विकेटों की तरफ फुल लेंथ की डाली. जिसपर फुलर ने ऑन साइड की तरफ खेलने का प्रयास किया. हालांकि उन्होंने शॉट जल्दी खेल दिया. 

जिसके चलते गेंद उनके बल्ले का बाहरी किनारा लेकर गेंदबाज की ओर चली गई. फॉलो-थ्रू में जैक ने अपने दाईं ओर बिजली सी तेजी दिखाते हुए डाइव लगाकर बॉल को एक हाथ से ही लपक लिया. इस अद्भुत कैच को देखकर हर कोई हैरान रह गया. वहीं समरसेट के खेमे में खुशी की लहर दौड़ गई. दूसरी तरफ बल्लेबाज काफी निराश नजर आ रहे थे.  

ये भी पढ़ें: IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ जीतने पर एशिया कप के सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा भारत? ऐसा रहेगा समीकरण

समरसेट ने ट्रॉफी अपने नाम की

फाइनल मैच के स्कोरकार्ड पर नजरें डालें तो समरसेट ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी. पहले बैटिंग करते हुए हैम्पशायर की टीम ने 194 रन बनाए. जिसमें ओपनर टोबी एल्बर्ट (85) ने सबसे ज्यादा योगदान दिया. जैक बेल ने 4 ओवर में 39 रन देकर 2 विकेट हासिल किए.

समरसेट को जीत के लिए 195 रनों का लक्ष्य मिला. लक्ष्य का पीछा करते हुए इस टीम ने एक ओवर पहले ही 6 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया. साथ ही तीसरी बार ट्रॉफी हथिया ली. 

यहां देख सकते हैं वीडियो

ये भी पढ़ें: 7 साल से ऑस्ट्रेलियाई टीम से बाहर चल रहे खिलाड़ी अचानक चर्चाओं में आए, तूफानी शतक ठोक मचाई सनसनी

Viral Video Great Catch Catch Jake Ball T20 Blast Jake Ball Catch Video Jake Ball Catch jake ball
Advertisment