वनडे टीम में रोहित-कोहली नहीं शामिल, BCCI ने किया ऑस्ट्रेलिया ए सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान

India A Squad Announced: ऑस्ट्रेलिया ए के साथ खेली जाने वाली वनडे सीरीज के लिए इंडिया ए टीम का ऐलान हो गया है. आइए बताते हैं कि स्क्वाड में किसे-किसे जगह मिली है.

India A Squad Announced: ऑस्ट्रेलिया ए के साथ खेली जाने वाली वनडे सीरीज के लिए इंडिया ए टीम का ऐलान हो गया है. आइए बताते हैं कि स्क्वाड में किसे-किसे जगह मिली है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
India A squad announced for one-day series against Australia A

India A squad announced for one-day series against Australia A Photograph: (SOCIAL MEDIA)

India A Squad Announced: ऑस्ट्रेलिया की ए टीम इसी महीने के आखिर में भारत दौरे पर आने वाली है, जिसमें 3 एकदिवसीय मैचों की सीरीज खेली जाने वाली है. इस सीरीज के लिए अब भारतीय टीम का ऐलान हो गया है. पहले मैच के लिए रजत पाटीदार को कप्तान बनाया गया है, तो वहीं दूसरे और तीसरे मैच में तिलक वर्मा टीम की कमान संभालते नजर आएंगे. 

BCCI ने किया टीम का ऐलान

Advertisment

सीनियर पुरुष चयन समिति ने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ कानपुर में होने वाली आगामी तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारत ए टीम की घोषणा कर दी है. बीसीसीआई ने ये ऐलान ठीक भारत-पाकिस्तान मैच से पहले की है. ऑस्ट्रेलिया ए के साथ खेले जाने वाले पहले मैच में रजत पाटीदार टीम की कप्तानी करेंगे, जबकि दूसरे और तीसरे वनडे मैच में तिलक वर्मा इंडिया ए की कमान संभालते नजर आएंगे.

रोहित-विराट नहीं टीम में शामिल

पिछले काफी वक्त से रिपोर्ट्स के हवाले से खबरें आ रहीं थीं कि रोहित शर्मा और विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के साथ खेली जाने वाली ए सीरीज में खेलते नजर आएंगे. मगर, अब टीम सामने आ चुकी है, जिसमें रोहित और विराट का नाम नजर नहीं आ रहा है. इसलिए ये कहना गलत नहीं होगा कि रोहित और विराट अब सीधे ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेली जाने वाली वनडे सीरीज में खेलते नजर आएंगे.

30 सितंबर से शुरू होगी सीरीज

ये तीन एकदिवसीय मैच 30 सितंबर, 3 अक्टूबर और 5 अक्टूबर, 2025 को खेले जाएंगे. सभी मैच ग्रीन पार्क स्टेडियम में भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से शुरू होंगे.

यहां देख सकते हैं तीनों मैचों के लिए इंडिया ए की टीम

पहले वनडे मैच के लिए भारत ए टीम: रजत पाटीदार (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), रियान पराग, आयुष बडोनी, सूर्यांश शेडगे, विप्रज निगम, निशांत सिंधु, गुरजापनीत सिंह, युद्धवीर सिंह, रवि बिश्नोई, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), प्रियांश आर्य, सिमरजीत सिंह

दूसरे और तीसरे वनडे के लिए भारत ए टीम: तिलक वर्मा (कप्तान), रजत पाटीदार (वीसी), अभिषेक शर्मा, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), रियान पराग, आयुष बदोनी, सूर्यांश शेडगे, विप्रज निगम, निशांत सिंधु, गुरजापनीत सिंह, युद्धवीर सिंह, रवि बिश्नोई, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान के खिलाफ कैसा है हार्दिक पांड्या का रिकॉर्ड? IND v PAK मैच से पहले जान लीजिए

bcci IND A vs AUS A cricket news in hindi sports news in hindi
Advertisment