IND vs PAK Live Update: भारतीय गेंदबाजों ने दिखाया जलवा, पाकिस्तान ने दिया 128 रनों का लक्ष्य

IND vs PAK Live Update: भारत और पाकिस्तान के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला शुरू हो रहा है. जो टीम ये मैच जीतेगी, वो सुपर-4 के लिए अपनी जगह पक्की कर लेगी.

IND vs PAK Live Update: भारत और पाकिस्तान के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला शुरू हो रहा है. जो टीम ये मैच जीतेगी, वो सुपर-4 के लिए अपनी जगह पक्की कर लेगी.

author-image
Sonam Gupta
एडिट
New Update
IND vs PAK Live Update in hindi

IND vs PAK Live Update in hindi Photograph: (social media)

IND vs PAK Live Update: एशिया कप 2025 का 6वां मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाना है, जिसका हर किसी को बेताबी से इंतजार है. इस मैच को जो टीम जीतेगी, वह सुपर-4 के लिए क्वालीफाई कर लेगी. ऐसे में दोनों ही टीमें अपना बेस्ट देकर इस मैच को जीतना चाहेंगी. अब जब भारत-पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने हैं, तो रोमांच तो अव्वल दर्जे का रहने ही वाला है.

  • Sep 14, 2025 21:52 IST

    पाकिस्तान ने भारत को दिया 128 रनों का लक्ष्य

    पाकिस्तान ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 127 रन बनाए हैं. भारत को अब जीत के लिए 128 रन बनाने होंगे. पाकिस्तान के लिए आखिरी में तेज गेंदबाज शहीन शाह अफरीदी ने तूफानी पारी खेली और स्कोर को 100 के पार पहुंचाया. शाहीन शाह अफरीदी 16 गेंदों पर 29 रनों की नाबाद धमाकेदार पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 4 छक्के लगाए. इसके अलावा फखर जमान ने सबसे ज्यादा 44 गेंदों पर 40 रनों की पारी खेली.

    भारत के लिए कुलदीप यादव ने 3 विकेट चटकाए. जसप्रीत बुमराह और अक्षर पटेल ने 2-2 विकेट लिए. जबकि हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह को 1-1 सफलता मिली.



  • Sep 14, 2025 21:42 IST

    जसप्रीत बुमराह ने सुफियान मुकीम को किया बोल्ड

    पाकिस्तान का 9वां विकेट सुफियान मुकीम के रूप में गिरा है. सुफियान को जसप्रीत बुमराह ने 10(6) रन पर बोल्ड कर पवेलियन का रास्ता दिखाया. पाकिस्तान का स्कोर 111/9 हो गया है.



  • Advertisment
  • Sep 14, 2025 21:36 IST

    पाकिस्तान को लगा 8वां झटका

    पाकिस्तान की टीम ताश के पत्तों की तरह बिखरती जा रही है. पाकिस्तान का 8वां विकेट फहीम अशरफ के रूप में गिरा, जिसे वरुण चक्रवर्ती ने LBW कर पवेलियन लौटाया. फहीम ने 14 गेंदों पर 11 रन की पारी खेली, जिसमें 1 चौका शामिल रहा. पाकिस्तान का स्कोर 109/8 है.



  • Sep 14, 2025 21:08 IST

    कुलदीप यादव ने बैक टू बैक 2 गेंदों पर लिए 2 विकेट

    भारत के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने कमाल कर दिखाया और बैक टू बैक 2 गेंदों पर पाकिस्तान के 2 बल्लेबाजों को चलता कर दिया. पहले हसन नवाज और फिर अगली ही गेंद पर कुलदीप ने मोहम्मद नवाज को गोल्डन डक पर आउट कर दिया.



  • Sep 14, 2025 21:07 IST

    पाकिस्तान का गिरा पांचवां विकेट

    पाकिस्तान को पांचवां झटका हसन नवाज के रूप में लगा है, जो 7 गेंद पर 5 रन बनाकर चलते बने. कुलदीप यादव की गेंद पर अक्षर पटेल ने कैच लेकर हसन की पारी को समाप्त किया.



  • Sep 14, 2025 20:57 IST

    पाकिस्तान को लगा चौथा झटका, सलमान अली आगा कैच आउट 

    एक बार फिर फखर जमां की तरह सलमान अली आगा ने बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की। अभिषेक वर्मा ने उन्हें कैच आउट किया। पाकिस्तान की टीम एक बार फिर मुश्किल में है.



  • Sep 14, 2025 20:51 IST

    पाकिस्तान को लगा तीसरा झटका

    फखर जमां बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में आउट हो गए। अक्षर पटेल की गेंद पर तिलक वर्मा ने आसानी ने आसानी से कैच पकड़ा. पाकिस्तान की टीम एक बार फिर मुश्किल में है.



  • Sep 14, 2025 20:38 IST

    पावर प्ले में भारत दबदबा, पाकिस्तान ने दो विकेट के नुकसान पर बनाए 42 रन 

    पावर प्ले में पाकिस्तान ने 42 रन बनाए. वहीं भारत ने दो विकेट झटक लिए हैं. अब भारतीय टीम की क्या रणनीति होगी इसे देखना होगा. 



  • Sep 14, 2025 20:20 IST

    हार्दिक के बाद बुमराह ने किया कमाल, पाकिस्तान को दूसरा झटका 

    हार्दिक पांडया ने सैम आयूब को पहले ओवर में आउट किया. दूसरे ओवर बुमराह ने मोहम्मद हारिस को आउट किया. उनका कैच हार्दिक पांडया ने लिया.  



  • Sep 14, 2025 20:04 IST

    पहली ही गेंद पर आउट हुए सैम अयूब

    पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज सैम अयूब पहली ही गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे और लगातार दूसरी बार गोल्डन डक पर आउट हो गए हैं. हार्दिक पांड्या ने सैम को पहली ही गेंद पर चलता कर दिया है और इसी के साथ भारत की शानदार शुरुआत हुई है.



  • Sep 14, 2025 19:37 IST

    ऐसी हैं दोनों टीमों की प्लेइंग-11

    भारत: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती

    पाकिस्तान : साहिबजादा फरहान, सईम अयूब, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), फखर जमान, सलमान आगा (कप्तान), हसन नवाज, मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, सुफियान मुकीम, अबरार अहमद

     



  • Sep 14, 2025 19:35 IST

    पाकिस्तान ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी

    भारत और पाकिस्तान के बीच मैच में टॉस हो चुका है और सिक्का पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा के पक्ष में गिरा है. जहां, उन्होंने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. नतीजन, भारतीय टीम पहले गेंदबाजी करेगी और फिर चेज करेगी.



  • Sep 14, 2025 19:31 IST

    IND vs PAK Head to Head

    भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक कुल 13 टी-20 आई मैच खेले हैं, जिसमें 10 मैच भारतीय टीम ने जीते हैं, जबकि 3 मैचों में पाकिस्तान ने जीत अपने नाम की है.



  • Sep 14, 2025 19:29 IST

    कहां देख सकते हैं लाइव?

    एशिया कप 2025 के बाकी मुकाबलों की ही तरह भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाने वाला मैच भी रात 8 बजे शुरू होगा. इससे पहले दोनों कप्तान 7.30 बजे टॉस के लिए मैदान पर आएंगे. अगर भारतीय फैंस इस मैच का लुत्फ उठाना चाहते हैं, तो टीवी पर सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्कपर लाइव देख सकते हैं. मैच की लाइव स्ट्रीमिंग फैंस सोनी लिव ऐप और वेबसाइट पर देख सकते हैं.



Asia Cup 2025 IND vs PAK India vs Pakistan cricket news in hindi sports news in hindi
Advertisment