/newsnation/media/media_files/2025/09/15/suryakumar-yadav-2025-09-15-11-00-35.jpg)
IND vs PAK: पाकिस्तान को हराने के बाद सूर्या ने भारतीय जवानों को लेकर क्या कहा? यहां है पूरा बयान Photograph: (X)
IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ जीत के बाद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने शानदार बयान दिया. उन्होंने मैच के बाद पोस्ट मैच कार्यक्रम के दौरान इस जीत को भारतीय जवानों को समर्पित किया. सूर्या ने अपने पूरे बयान में क्या कहा, आइए जानें.
जवानों को लेकर बोले सूर्यकुमार
तमाम विवादों के बीच भारत एशिया कप 2025 में बीते दिन पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलने उतरी. उनकी गेंदबाजी एक बार फिर शानदार रही. कुलदीप यादव ने 3 विकेट झटके. इसकी बदौलत भारत ने पाक टीम को 127 रनों पर समेटकर 4 ओवर पहले ही मैच जीत लिया. कप्तान सूर्यकुमार यादव ने इस मैच में अच्छी बल्लेबाजी की. उन्होंने शुरुआती झटकों के बाद टीम को संभाला.
साथ ही जीत की दहलीज तक भी लेकर गए. उन्होंने इस जीत को पहलगाम हमले के पीड़ितों व भारतीय जवानों को समर्पित की. पोस्ट मैच शो के दौरान सूर्या ने कहा कि पूरी टीम पीड़ित परिवारों के साथ है. उनका कहना था कि ये जीत उनके जन्मदिन पर भारतीय टीम को रिटर्न गिफ्ट है.
ये भी पढ़ें: IND vs PAK: 'काफी निराशाजनक था', भारतीय खिलाड़ियों के हाथ न मिलाने पर बोले पाकिस्तान के कोच
भारतीय कप्तान का पूरा बयान
"जीतना एक शानदार एहसास है और यह जीत उनके जन्मदिन पर भारत के लिए उनकी तरफ से एक बेहतरीन रिटर्न गिफ्ट है. (छक्का लगाकर जिताने पर) यह एक ऐसा बॉक्स था जिसे मैं टिक करना चाहता था. मैं अंत तक वहीं टिके रहना चाहते थे. पाकिस्तान के साथ खेलना भी एक आम मैच की तरह है. हम मैदान पर आते हैं और किसी भी अन्य प्रतिद्वंद्वी की तरह ही तैयारी करते हैं".
"भारत ने चैंपियस ट्रॉफी में कई स्पिनरों के साथ जीत हासिल की और यहीं से इसकी शुरुआत हुई. मैं स्पिनरों का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं और उन्हें चुनना पसंद करता हूं".
"हम पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ित परिवारों के साथ खड़े हैं और अपनी एकजुटता जाहिर करते हैं और हम आज की जीत को भारतीय सशस्त्र बलों को समर्पित करना चाहते हैं".
छक्के से जिताया भारत को मैच
पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में सूर्यकुमार यादव ने कप्तानी पारी खेली. दाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज ने 37 गेंदों का सामना करके 5 चौके व एक छक्के की मदद से 47 रन ठोके. सूर्या ने 15वें ओवर की पांचवीं गेंद पर छक्का लगाकर टीम इंडिया को जीत की मंजिल तक पहुंचा दिया. इसके साथ इंडियन टीम सुपर-4 में क्वालीफाई करने के नजदीक पहुंच गई है.
ये भी पढ़ें: IND vs PAK: हाथ नहीं मिलाया तो पाकिस्तान तिलमिलाया, मैच रेफरी से टीम इंडिया की कर दी शिकायत