IND vs PAK: टीम इंडिया पर पाकिस्तान से हाथ न मिलाने के लिए लगेगा जुर्माना? जानें क्या कहता है नियम

IND vs PAK: भारत-पाकिस्तान मैच में जमकर ड्रामा हुआ. टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया. इसपर पाकिस्तान टीम के मैनेजर ने विरोध दर्ज करवाया.

IND vs PAK: भारत-पाकिस्तान मैच में जमकर ड्रामा हुआ. टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया. इसपर पाकिस्तान टीम के मैनेजर ने विरोध दर्ज करवाया.

author-image
Raj Kiran
New Update
Rules suggest Team India will not be fined for not shaking hands with pakistan

IND vs PAK: टीम इंडिया पर पाकिस्तान से हाथ न मिलाने के लिए लगेगा जुर्माना? जानें क्या कहता है नियम Photograph: (X)

IND vs PAK: क्रिकेट प्रशंसकों के लिए रविवार का दिन काफी शानदार रहा. इस दिन भारत और पाकिस्तान टी20 एशिया कप 2025 के तहत मुकाबला खेलने उतरी. मैच से पहले भारत में इसको लेकर काफी बवाल मचा हुआ था. पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच खेलने को लेकर सरकार के साथ-साथ बीसीसीआई व खिलाड़ियों को भी निशाना बनाया जा रहा था. इन सबके बीच मुकाबला हुआ और इंडिया विजेता बनी.

Advertisment

मैच के बाद इंडियन प्लेयर्स ने पड़ोसी टीम के खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया. वो सीधे ड्रेसिंग रूम में चले गए. जिससे पाकिस्तान टीम काफी खफा हो गई. टीम के मैनेजर ने इसको लेकर विरोध दर्ज करवाया. आइए जानें इस हरकत के लिए भारतीय खिलाड़ियों पर किसी तरह का कोई एक्शन लिया जाएगा या नहीं. 

हाथ न मिलाने को लेकर मचा बवाल

टीम इंडिया विवादों में घिर गई है. पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले टॉस के समय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तानी कैप्टन सलमान आगा से हाथ नहीं मिलाया. मैच समाप्त होने के बाद भी उन्होंने ऐसा ही किया. भारत को जीत दिलाकर वो और शिवम दुबे सीधे ड्रेसिंग रूम में चले गए. टीम के बाकी खिलाड़ियों ने भी उनका अनुसरण किया. परंपरा के अनुसार मैच के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ी एक दूसरे से हाथ मिलाते हैं.

हालांकि भारतीय टीम ने ऐसा नहीं किया. रिपोर्ट्स के मुताबिक टीम के मैनेजर ने खिलाड़ियों को मैच से पहले इसके निर्देश दिए थे. उन्हें हाईकमान से आदेश आया था. इसके जरिए उनका मकसद पहलगाम हमले पर विरोध जताना व पाकिस्तान को संदेश देना था. पाकिस्तान ने इसपर जवाबी कारवाई करते हुए अपने कप्तान को पोस्ट मैच कार्यक्रम के अलावा प्रेस कांफ्रेंस में नहीं जाने दिया.

साथ ही उन्होंने भारत के इस व्यवहार पर अपना विरोध जताया. वहीं एशिया क्रिकेट काउंसिल (ACC) से मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट की भी शिकायत की. पीसीबी के मुताबिक मैच रेफरी ने टॉस के समय सलमान आगा को सूर्यकुमार यादव से हाथ न मिलाने का अनुरोध किया था. 

ये भी पढ़ें: 'ये कोई पोपट टीम है', सुनील गावस्कर ने पाकिस्तान की जमकर उड़ाई खिल्ली, पड़ोसियों की हार पर कही ये बात

क्या टीम इंडिया पर लगेगा जुर्माना?

पाकिस्तान ने टीम इंडिया के व्यवहार पर विरोध दर्ज करवाया है. हालांकि टीम इंडिया पर कोई एक्शन नहीं होगा. नियमों के मुताबिक दो टीमों के खिलाड़ी खेल भावना के तहत हाथ मिलाते हैं. क्रिकेट की किताब में ऐसा कोई नियम नहीं है, जो प्लेयर्स को ऐसा करने के लिए बाध्य करे. ऐसे में ACC व ICC भारतीय टीम पर कोई जुर्माना या सजा नहीं सुना सकता. 

ये भी पढ़ें: Asia Cup: भारत-पाकिस्तान मैच के बाद ऐसा है प्वॉइंट्स टेबल का हाल, टीम इंडिया पहले नंबर पर बरकरार

ICC pakistan Team India india vs pakistan asia cup India vs Pakistan IND vs PAK Asia Cup 2025 IND VS PAK asia cup IND vs PAK
Advertisment