IND vs PAK: एशिया कप में अगर हुआ ऐसा, तो अगले रविवार फिर खेला जाएगा भारत-पाकिस्तान मैच

IND vs PAK: 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच हाईवोल्टेज मैच खेला गया. अब अगले रविवार फिर भारत-पाकिस्तान का आमना-सामना हो सकता है. आइए जानते हैं कैसे...

IND vs PAK: 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच हाईवोल्टेज मैच खेला गया. अब अगले रविवार फिर भारत-पाकिस्तान का आमना-सामना हो सकता है. आइए जानते हैं कैसे...

author-image
Sonam Gupta
New Update
If Pakistan defeats UAE in last league match then India-Pak match will be held again next Sunday

If Pakistan defeats UAE in last league match then India-Pak match will be held again next Sunday Photograph: (SOCIAL MEDIA)

IND vs PAK: एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच 14 सितंबर को एक हाईवोल्टेज मैच खेला गया, जिसमें टीम इंडिया ने 7 विकेट से जीत दर्ज की. इसके बाद से क्रिकेट के गलियारों में इसी मैच की चर्चा है. मगर, क्या आपको मालूम है कि एक बार फिर 21 सितंबर को भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने आ सकती है. इसका फैसला 17 सितंबर को हो जाएगा.

भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत का क्या है समीकरण?

Advertisment

भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबलों का हर किसी को बेसब्री से इंतजार रहता है. दरअसल, एशिया कप में 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिन्हें 2 ग्रुप में रखा गया है. दोनों ही ग्रुप में टॉप-2 पर रहने वाली टीमें सुपर-4 के लिए क्वालीफाई करेंगी. फिर, सुपर-4 में सभी टीमें एक-दूसरे के खिलाफ मैच खेलेंगी. अब मान लीजिए ग्रुप-ए से भारत और पाकिस्तान की टीमें सुपर-4 में पहुंचती हैं, तो दोनों टीमों के बीच 21 सितंबर को मैच खेला जाएगा, क्योंकि A1 vs A2 मैच होगा.

17 सितंबर वाले मैच पर टिकी होगी नजर

ग्रुप-ए में भारत, पाकिस्तान, यूएई और ओमान की टीमें शामिल हैं. जहां, भारतीय टीम अपने शुरुआती 2 मैच जीत चुकी है, वहीं पाकिस्तान ने पहला मैच जीता, लेकिन दूसरे मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा.

वहीं, 17 सितंबर को पाकिस्तान अपना तीसरा लीग मैच खेलने मैदान पर उतरेगी, जहां उनका सामना यूएई से होगा. यदि पाकिस्तान की टीम ये मैच जीत लेती है, तो उसके लिए सुपर-4 में पहुंचना आसान हो जाएगा. हालांकि, आपको बता दें, ग्रुप-ए का आखिरी लीग में 19 सितंबर को भारत और ओमान के बीच खेला जाएगा. 

अंक तालिका का क्या है हाल?

भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए महामुकाबले के बाद प्वॉइंट्स टेबल पर नजर डालें, तो टीम इंडिया 4 अंक और +4.793 नेट रन रेट के साथ पहले पायदान पर बनी हुई है. दूसरे नंबर पर है पाकिस्तान की टीम, जिसके पास 2 अंक हैं और नेट रन रेट भी +1.649 अच्छा है. वहीं, ग्रुप-बी में अफगानिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश तीनों ही टीमें 1-1 मैच जीत चुकी हैं. सवाल है कि ग्रुप ऑफ डेथ में से सुपर-4 में कौन सी 2 टीमें पहुंचेंगी.

ये भी पढ़ें: IPL ट्रॉफी के बाद रजत पाटीदार ने जीती एक और ट्रॉफी, अपनी टीम को बनाया चैंपियन

ये भी पढ़ें: IND vs PAK: पाकिस्तान को हराने के बाद सूर्या ने भारतीय जवानों को लेकर क्या कहा? यहां है पूरा बयान

भारत-पाकिस्तान एशिया कप cricket news in hindi sports news in hindi Asia Cup 2025 India vs Pakistan IND vs PAK
Advertisment