/newsnation/media/media_files/2025/09/15/rajat-patidar-team-won-trophy-2025-09-15-13-56-06.jpg)
Rajat Patidar Team Won Trophy Photograph: (social media)
Rajat Patidar Team Won Trophy: दलीप ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला सेंट्रल जोन और साउथ जोन के बीच खेला गया, जिसमें रजत पाटीदार की कप्तानी वाली सेंट्रल जोन की टीम ने खिताबी जीत दर्ज कर ली है. फाइनल में दोनों टीमों ने बेहतरीन खेल दिखाया, लेकिन आखिर में सेंट्रल जोन ने ट्रॉफी अपने नाम की.
साउथ जोन ने दिया था 65 रनों का लक्ष्य
सेंट्रल जोन और साउथ जोन के बीच खेले गए फाइनल मैच में पहले बैटिंग करने आई साउथ जोन की टीम ने पहली पारी में 149 रन बोर्ड पर लगाए थे. मगर, फिर रजत पाटीदार की कप्तानी वाली सेंट्रल जोन की टीम ने पहली ही पारी में 511 रन बनाए और पहली पारी में 362 रनों की बढ़त हासिल कर ली. इस दौरान रजत ने 101 रनों की कप्तानीपारी खेली, तो वहीं यश राठौड़ ने 194 रनों की बड़ी पारी खेलकर अपनी टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई.
फिर दूसरी पारी में साउथ जोन ने 426 रन का स्कोर बोर्ड पर लगाया. इस तरह साउथ जोन ने 65 रनों का लक्ष्य दिया, जिसे सेंट्रल जोन ने 21वें ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर सफलतापूर्वक हासिल किया और 6 विकेट से एक शानदार जीत दर्ज कर ली.
That winning feeling 🤗
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) September 15, 2025
Central Zone Captain Rajat Patidar receives the coveted Duleep Trophy 🏆 from Mr. VVS Laxman, Head of Cricket, BCCI Centre of Excellence (COE) 👏 👏#DuleepTrophy | #Final | @rrjjt_01 | @VVSLaxman281 | @IDFCFIRSTBank
Scorecard ▶️… pic.twitter.com/r4cNT3wf6F
रजत पाटीदार ने फिर साबित की कप्तानी
ऑस्ट्रेलिया ए के साथ खेली जाने वाली वनडे सीरीज के पहले मैच के लिए बीसीसीआई ने रजत पाटीदार को कप्तान बनाया है. इससे पहले रजत पाटीदार ने अपनी कप्तानी की ताकत दिखाई और सेंट्रल जोन को दलीप ट्रॉफी में खिताबी जीत दिला दी. आपको बता दें, इस साल की शुरुआत में रजत की ही कप्तानी में 18 सालों के इंतजार के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने ट्रॉफी जीती थी.
ये भी पढ़ें: IND vs PAK: एक और बार होगा भारत-पाकिस्तान मैच? एशिया कप में इस दिन हो सकती है टक्कर
ये भी पढ़ें: IND vs PAK: इस वजह से सूर्यकुमार यादव ने नहीं मिलाया पाकिस्तानी कप्तान से हाथ, खुद किया खुलासा