/newsnation/media/media_files/2025/09/15/what-is-pcb-match-referee-controversy-during-ind-vs-pak-match-in-asia-cup-2025-2025-09-15-17-34-09.jpg)
what is pcb match referee controversy during ind vs pak match in asia cup 2025 Photograph: (social media)
IND vs PAK: एशिया कप 2025 में भारत ने रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ एकतरफा अंदाज में जीत दर्ज की. इस मैच में भारतीय टीम ने न तो टॉस पर पाकिस्तानी कप्तान से हाथ मिलाया था और न ही मैच खत्म होने के बाद हैंडशेक किया. इससे पाकिस्तान बौखला गया है और अब तो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी ने मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को हटाने की मांग तक कर डाली है, उनका आरोप है कि मैच रेफरी ने खेल भावना को आहत किया है.
PCB ने लगाया मैच रेफरी पर आरोप
भारतीय खिलाड़ियों के हाथ न मिलाने की बात को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड हजम ही नहीं कर पा रहा है. अब पीसीबी के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने मैच रेफरी की ICC से शिकायत की है और उन्हें पैनल से हटाने की मांग की है. असल में भारत-पाकिस्तान मैच खत्म होने के बाद मोहसिन नकवी ने 15 सितंबर को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा कि पीसीबी ने मैच रेफरी द्वारा आईसीसी आचार संहिता और एमसीसी के क्रिकेट भावना से संबंधित कानूनों के उल्लंघन के संबंध में ICC में शिकायत दर्ज कराई है.
PCB ने कहा, ‘मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट ने टॉस के समय कप्तान सलमान अली आगा से कहा था कि वह अपने भारतीय समकक्ष से हाथ न मिलाएं. पाकिस्तान टीम प्रबंधन ने इस व्यवहार को खेल भावना के विरुद्ध बताते हुए विरोध दर्ज कराया है.' अब देखने वाली बात होगी कि एसीसी के अध्यक्ष मोहसिन नकवी इस पूरे मामले पर क्या कहते हैं.
As soon as the coin was tossed, Surya folded his hands and moved aside without shaking hands.🇮🇳💪
— 𝐑𝐮𝐬𝐡𝐢𝐢𝐢⁴⁵ (@rushiii_12) September 14, 2025
Well done @surya_14kumar ❤️ pic.twitter.com/T7xhvxTG2Y
ICC ने क्या फैसला लिया?
क्रिकेट मैच के दौरान आपने अक्सर दोनों टीमों के खिलाड़ियों को हैंडशेक करते देखा ही होगा. लेकिन, ये किसी नियम के तहत नहीं बल्कि खेल भावना के तहत होता है. जी हां, क्रिकेट की किताब में ऐसा कोई नियम नहीं है, जो प्लेयर्स को ऐसा करने के लिए बाध्य करे. ऐसे में ACC व ICC भारतीय टीम पर कोई जुर्माना या सजा नहीं सुना सकता. इसलिए पीसीबी द्वारा की गई शिकायत से भारत को कोई नुकसान नहीं होने वाला है.
ये भी पढ़ें: IND vs PAK: एशिया कप में अगर हुआ ऐसा, तो अगले रविवार फिर खेला जाएगा भारत-पाकिस्तान मैच