ICC ने किया बड़ा ऐलान, एशिया कप के बीच मोहम्मद सिराज को दिया ये स्पेशल अवॉर्ड

Mohmmed Siraj: एशिया कप के बीच आईसीसी ने भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को सोमवार को एक खास अवॉर्ड से नवाजा है, जिसके बाद से ही उनका नाम चर्चा में है.

Mohmmed Siraj: एशिया कप के बीच आईसीसी ने भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को सोमवार को एक खास अवॉर्ड से नवाजा है, जिसके बाद से ही उनका नाम चर्चा में है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
icc pick Mohammed Siraj as player of the month award

icc pick Mohammed Siraj as player of the month award Photograph: (social media)

Mohmmed Siraj: एशिया कप 2025 का रोमांच जारी है. रविवार को भारत ने पाकिस्तान को हाईवोल्टेज मैच में एकतरफा अंदाज में हराकर शानदार जीत दर्ज की. वहीं, मंगलवार को आईसीसी ने भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को अगस्त महीने के प्लेयर ऑफ द मंथ के रूप में चुना. सिराज ने वेस्टइंडीज के जेडन सील्स और न्यूजीलैंड के मैट हेनरी को पछाड़ते हुए इस अवॉर्ड को अपने नाम किया है.

मोहम्मद सिराज ने किया तूफानी प्रदर्शन

Advertisment

जुलाई-अगस्त में भारतीय टीम ने इंग्लैंड का दौरा किया था, जिसका 5वां मुकाबला अगस्त के पहले सप्ताह में खेला गया था. मैच के आखिरी दिन बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए भारतीय टीम ने 6 रन से जीत दर्ज की थी. सिराज ने उस मैच में 9 विकेट लिए थे, जिसकी पहली पारी में 4 और दूसरी पारी में 5 विकेट लिए थे. इस मैच में मिली जीत की बदौलत ही भारत ने इंग्लैंड के साथ सीरीज को 2-2 से ड्रॉ कराया था.

ICC ने दिया अवॉर्ड

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने अगस्त महीने के प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड के लिए 3 खिलाड़ियों को नॉमिनेट किया था. उसमें मोहम्मद सिराज के साथ-साथ न्यूजीलैंड के मैट हेनरी और वेस्टइंडीज के जेडन सील्स के नाम शामिल थे. मगर, सिराज ने उन दोनों को पीछे छोड़ा और अवॉर्ड जीता. मोहम्मद सिराज को पहली बार आईसीसी ने प्लेयर ऑफ द मंथ चुना है.

अवॉर्ड जीतकर क्या बोले मोहम्मद सिराज?

ICC प्लेयर ऑफ द मंथ चुने जाने के बाद सिराज ने कहा, 'प्लेयर ऑफ द मंथ चुना जाना मेरे लिए खास सम्मान की बात है. एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी एक यादगार सीरीज थी और यह मेरे द्वारा अब तक खेले गए सबसे रोमांचक मुकाबलों में से एक थी. मुझे गर्व है कि मैं कुछ महत्वपूर्ण स्पेल खेल सका, खासकर मैच के निर्णायक मौके पर. शीर्ष बल्लेबाजों के खिलाफ उनकी घरेलू परिस्थितियों में गेंदबाजी करना चुनौतीपूर्ण था, लेकिन इससे मेरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी सामने आया.'

'यह पुरस्कार जितना मेरा है, उतना ही मेरे साथियों और सहयोगी स्टाफ का भी है, क्योंकि उनके निरंतर प्रोत्साहन और विश्वास ने मुझे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया. मैं कड़ी मेहनत करता रहूंगा और हर बार जब मैं भारत की जर्सी पहनूंगा, अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करूंगा.'

ये भी पढ़ें: IPL ट्रॉफी के बाद रजत पाटीदार ने जीती एक और ट्रॉफी, अपनी टीम को बनाया चैंपियन

ये भी पढ़ें: IND vs PAK: टीम इंडिया पर पाकिस्तान से हाथ न मिलाने के लिए लगेगा जुर्माना? जानें क्या कहता है नियम

आईसीसी एशिया कप मोहम्मद सिराज Mohammed Siraj Asia Cup 2025 cricket news in hindi sports news in hindi ICC
Advertisment