मोहम्मद वसीम ने क्रिकेट इतिहास में सुनहरे अक्षरों से दर्ज किया नाम, सबसे तेज पूरे किए 3000 T20I रन

Muhammad Waseem Create History: यूएई के कप्तान मोहम्मद वसीम ने ओमान के खिलाफ खेलते हुए इतिहास रच दिया है. उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड बनाया है.

Muhammad Waseem Create History: यूएई के कप्तान मोहम्मद वसीम ने ओमान के खिलाफ खेलते हुए इतिहास रच दिया है. उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड बनाया है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
Muhammad Waseem Record

Muhammad Waseem Record Photograph: (social media)

Muhammad Waseem Record: एशिया कप 2025 में ओमान के खिलाफ खेले मैच में यूएई के कप्तान मोहम्मद वसीम ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए इतिहास रच दिया है. वह टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज और सबसे कम गेंदों पर 3000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.

Advertisment

मोहम्मद वसीम ने खेली कप्तानी पारी

ओमान के खिलाफ खेले मुकाबले में मोहम्मद वसीम ने शानदार बल्लेबाजी की. उन्होंने 54 गेंदों पर 69 रनों की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 6 चौके और 3 छक्के लगाए. वसीम अपनी इस पारी को और बड़ा बनाते, लेकिन तभी तालमेल की कमी के कारण वह आखिरी ओवर में अपना विकेट गंवा बैठे.

हालांकि, वसीम की इस अहम पारी की बदौलत यूएई की टीम ने 172 रन बोर्ड पर लगा दिए हैं. बता दें, इस मैच में कप्तान वसीम ने अपने साथी ओपनर आलिशान के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 88 रनों की पार्टनरशिप की थी.

मोहम्मद वसीम ने रचा इतिहास

यूएई के कप्तान मोहम्मद वसीम ने 1947 गेंदों पर अपने 3000 रन पूरे कर लिए हैं और इसी के साथ उन्होंने इतिहास रच दिया है. वसीम टी-20 आई क्रिकेट में सबसे तेज 3000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. इस खिलाड़ी के आंकड़ों की बात करें, तो उन्होंने 84 T20I मैच खेले हैं, जिसमें 154.12 की स्ट्राइक रेट और 38.1 के औसत से 3010 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 24 अर्धशतक लगाए हैं.

ये हैं फास्टेस्ट 3000 रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज

1947 - मोहम्मद वसीम

2068 - जोस बटलर

2077 - एरॉन फिंच

2113 - डेविड वार्नर

2149 - रोहित शर्मा

ये भी पढ़ें: मोहम्मद वसीम ने क्रिकेट इतिहास में सुनहरे अक्षरों से दर्ज किया नाम, सबसे तेज पूरे किए 3000 T20I रन

sports news in hindi cricket news in hindi Muhammad Waseem Muhammad Waseem UAE uae vs oman
Advertisment