/newsnation/media/media_files/2025/09/15/muhammad-waseem-record-2025-09-15-19-23-07.jpg)
Muhammad Waseem Record Photograph: (social media)
Muhammad Waseem Record: एशिया कप 2025 में ओमान के खिलाफ खेले मैच में यूएई के कप्तान मोहम्मद वसीम ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए इतिहास रच दिया है. वह टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज और सबसे कम गेंदों पर 3000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.
मोहम्मद वसीम ने खेली कप्तानी पारी
ओमान के खिलाफ खेले मुकाबले में मोहम्मद वसीम ने शानदार बल्लेबाजी की. उन्होंने 54 गेंदों पर 69 रनों की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 6 चौके और 3 छक्के लगाए. वसीम अपनी इस पारी को और बड़ा बनाते, लेकिन तभी तालमेल की कमी के कारण वह आखिरी ओवर में अपना विकेट गंवा बैठे.
हालांकि, वसीम की इस अहम पारी की बदौलत यूएई की टीम ने 172 रन बोर्ड पर लगा दिए हैं. बता दें, इस मैच में कप्तान वसीम ने अपने साथी ओपनर आलिशान के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 88 रनों की पार्टनरशिप की थी.
मोहम्मद वसीम ने रचा इतिहास
Muhammad Waseem - Just 1947 balls to reach 3000 runs in T20I🔥😎
— Sony LIV (@SonyLIV) September 15, 2025
Watch #DPWORLDASIACUP2025, LIVE on #SonyLIV & #SonySportsNetwork TV Channels 📺#LIVtheAsiaCup#AsiaCup2025#AsiaCupOnSonyLIV#UAEvOMA
यूएई के कप्तान मोहम्मद वसीम ने 1947 गेंदों पर अपने 3000 रन पूरे कर लिए हैं और इसी के साथ उन्होंने इतिहास रच दिया है. वसीम टी-20 आई क्रिकेट में सबसे तेज 3000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. इस खिलाड़ी के आंकड़ों की बात करें, तो उन्होंने 84 T20I मैच खेले हैं, जिसमें 154.12 की स्ट्राइक रेट और 38.1 के औसत से 3010 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 24 अर्धशतक लगाए हैं.
ये हैं फास्टेस्ट 3000 रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज
1947 - मोहम्मद वसीम
2068 - जोस बटलर
2077 - एरॉन फिंच
2113 - डेविड वार्नर
2149 - रोहित शर्मा
🚨 HISTORY CREATED BY MUHAMMAD WASEEM 🚨
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 15, 2025
- Muhammad Waseem becomes the fastest ever to complete 3000 runs in T20I history. pic.twitter.com/tokhaBBfER
ये भी पढ़ें: मोहम्मद वसीम ने क्रिकेट इतिहास में सुनहरे अक्षरों से दर्ज किया नाम, सबसे तेज पूरे किए 3000 T20I रन