/newsnation/media/media_files/2025/09/15/pakistan-cricket-team-2025-09-15-19-21-18.jpg)
Pakistan Cricket Team Photograph: (Social Media)
IND vs PAK: भारत ने एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025)में पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया. इसके बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी प्लेयर्स से हाथ नहीं मिलाया. ये मामला अब और बढ़ता नजर आ रहा है. इस विवाद के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट संचालन निदेशक को सस्पेंड कर दिया है. PCB का आरोप है कि उन्होंने हाथ मिलाने संबंधी विवाद पर कोई कार्रवाई नहीं की.
भारतीय खिलाड़ियों ने पाकस्तानी प्लेयर्स से नहीं मिलाया हाथ
भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने छक्के जड़ टीम इंडिया को जीत दिलाई. इसके बाद सूर्या और शिवम दुबे पाकिस्तानी खिलाड़ियों से बिना हाथ मिलाए, यहां तक की उनकी ओर देखा भी नहीं और मैदान के बाहर ड्रेसिंग रूप में चले गए. इसके बाद पाकिस्तानी टीम मैदान पर भारतीय खिलाड़ियों का इंतजार कर रही थी, लेकिन भारतीय खिलाड़ियों ने ड्रेसिंग रूम का दरवाजा बंद कर दिया था.
इसके बाद पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आदा प्रजेंटेशन के लिए नही्ं आए. वहीं मैच के बाद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा था कि कुछ चीजें खेल भावना से उपर होती है. हमने सही किया और उन्हें ठीक जवाब दिया.
PCB ने की मैच रेफरी को हटाने की मांग
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सोमवार को ICC से मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट को हटाने की मांग की और उन्हें इस पूरे घटना के लिए जिम्मेदार ठहराया है. PCB हेड मोहसिन नकवी ने 'X' पर लिखा, पीसीबी ने आईसीसी को शिकायत दर्ज कराई है कि मैच रेफरी ने आचार संहिता और क्रिकेट में खेल भावना का उल्लंघन किया है. PCB ने मैच रेफरी को तुरंत हटाने की मांग की है.
PCB ने अपने आरोप लगाते हुए कहा है कि पायक्रॉफ्ट ने टॉस के दौरान पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा से कहा था कि वो भारतीय कप्तान से हाथ न मिलाएं. वहीं टीम मैनजमेंट नवीद चीमा ने आरोप लगाया कि पायक्रॉफ्ट के कहने पर दोनों कप्तानों के बीच टीम शीट्स का आदान-प्रदान नहीं हुआ.
यह भी पढ़ें: Asia Cup 2025: अफगानिस्तान को लगा बड़ा झटका, स्टार गेंदबाज हुए टीम से बाहर
यह भी पढ़ें: IND vs PAK: पाकिस्तान को हराने के बाद सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल ने शेयर किया पोस्ट, जो लिखा वो जीत लेगा दिल
यह भी पढ़ें: Asia Cup 2025: अभिषेक शर्मा ने एक साथ 100 से ज्यादा बल्लेबाजों को छोड़ा पीछे, T20 क्रिकेट में बनाया बड़ा कीर्तिमान