Asia Cup 2025: अफगानिस्तान को लगा बड़ा झटका, स्टार गेंदबाज हुए टीम से बाहर

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 से अफगानिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज नवीन उल हक बाहर हो गए हैं. उनकी जगह अब्दुल्ला अहमदजई को टीम में शामिल किया गया है.

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 से अफगानिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज नवीन उल हक बाहर हो गए हैं. उनकी जगह अब्दुल्ला अहमदजई को टीम में शामिल किया गया है.

author-image
Roshni Singh
New Update
Naveen ul Haq

Naveen ul Haq Photograph: (Social Media)

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में अफगानिस्तान ने जीत के साथ शुरुआत किया था, लेकिन अब अफगानिस्तान टीम को बड़ा झटका लगा है. दरअसल टीम के स्टार तेज गेंदबाज नवीन उल हक एशिया कप से बाहर हो गए हैं. अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने उनके रिप्लेसमेंट का ऐलान कर दिया है. उनकी जगह अब्दुल्ला अहमदजई को स्क्वाड में शामिल किया गया है.

नवीन उल हक एशिया कप 2025 से हुए बाहर

Advertisment

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने जानकारी दी है कि टीम के तेज गेंदबाज नवीन उल हक एशिया कप 2025 से बाहर हो गए हैं. नवीन पिछले दिनों से कंधे की चोट से जूझ रहे थे और वो इसे उबर नहीं पाए हैं. ऐसे में मेडिकल टीम ने उन्हें खेलने की परमिशन नहीं दी. फिलहाल नवीन मेडिकल टीम की निगरानी में रहेंगे. 

अब्दुल्ला अहमदजई अफगानिस्तान के स्क्वाड में हुए शामिल

नवीन उल हक की जगह अब अफगानिस्तान टीम में तेज गेंदबाज अब्दुल्ला अहमदजई को शामिल किया गया है. अफगानिस्तान ने उन्हें पहले रिजर्व प्लेयर्स की लिस्ट में रखा था, लेकिन अब वो मुख्य स्क्वाड का हिस्सा हैं. ऐसे में अब वो अगले मैच में अफगानिस्तान की प्लेइंग 11 में भी शामिल हो सकते हैं. 

अब्दुल्ला अहमदजई ने हाल में अपना टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया था. अपने डेब्यू मैच में उन्होंने एक विकेट चटकाया था. अब वो एशिया कप खेलने के लिए तैयार है.

Asia Cup 2025 के सुपर-4 में पहुंचना चाहेगी अफगानिस्तान टीम

अफगानिस्तान ने एशिया कप 2025 के पहले ही मैच में हांगकांग को 94 रनों से हराया था. इस मैच में अफगान के बल्लेबाजों के अलावा गेंदबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन किया था. अब अफगानिस्तान टीम अपना अगला मैच 16 सितंबर को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी. इस मैच को जीतकर अफगानिस्तान की टीम सुपर-4 में पहुंच जाएगी. 

यह भी पढ़ें:  IND vs PAK: पाकिस्तान को हराने के बाद सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल ने शेयर किया पोस्ट, जो लिखा वो जीत लेगा दिल

यह भी पढ़ें: Asia Cup 2025: अभिषेक शर्मा ने एक साथ 100 से ज्यादा बल्लेबाजों को छोड़ा पीछे, T20 क्रिकेट में बनाया बड़ा कीर्तिमान

यह भी पढ़ें: ICC ने किया बड़ा ऐलान, एशिया कप के बीच मोहम्मद सिराज को दिया ये स्पेशल अवॉर्ड

Naveen ul Haq Abdullah Ahmadzai Afghanistan Cricket Team Asia Cup 2025 cricket news in hindi sports news in hindi
Advertisment