Palash Muchhal Net Worth: कितने अमीर हैं स्मृति मंधाना के होने वाले पति? जानिए दोनों में से किसके पास है ज्यादा संपत्ति

Smriti Mandhana and Palash Muchhal Net Worth: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना और बॉलीवुड म्यूजिक कम्पोजर पलाश मुच्छल जल्द शादी करने वाले हैं.

Smriti Mandhana and Palash Muchhal Net Worth: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना और बॉलीवुड म्यूजिक कम्पोजर पलाश मुच्छल जल्द शादी करने वाले हैं.

author-image
Mohit Kumar
New Update
Palash Muchhal Net Worth: कितने अमीर हैं स्मृति मंधाना के होने वाले पति? जानिए दोनों में से किसके पास है ज्यादा संपत्ति

Palash Muchhal Net Worth: कितने अमीर हैं स्मृति मंधाना के होने वाले पति? जानिए दोनों में से किसके पास है ज्यादा संपत्ति

Smriti Mandhana and Palash Muchhal Net Worth: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना और बॉलीवुड म्यूजिक कम्पोजर पलाश मुच्छल जल्द शादी करने वाले हैं. बीते गुरुवार यानि 10 नवंबर को स्मृति ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल से एक वीडियो साझा करते हुए सगाई होने की पुष्टि की. दोनों लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं और दोनों ही अपने क्षेत्र में नामी शख्सियत हैं. आइए जानते हैं स्मृति और पलाश में से किसके पास ज्यादा संपत्ति है. 

Advertisment

पलाश मुच्छल और स्मृति मंधाना की नेटवर्थ 

पलाश मुच्छल बॉलीवुड के जाने माने म्यूजिक कम्पोजर हैं, उन्होंने अरिजित सिंह का गए हुआ 'तू ही है आशिकी' गाना कम्पोज किया है. 'पार्टी तो बनती है' और 'तेरी एक हसी' में पलाश मुच्छल ने म्यूजिक दिया है. इसके अलावा उन्होंने बतौर अभिनेता भी किस्मत आजमाई और 'खेले हम जी जान से' मूवी में नजर आए. 

हालांकि एक्टिंग में उनका कुछ खास काम चला नहीं तो उन्होंने निर्देशन की ओर रुख किया और 'काम चालू है' और 'अर्ध' जैसी फिल्म बनाए. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो पलाश की नेटवर्थ 24 करोड़ से लेकर 40 करोड़ के बीच होने का अनुमान है. वहीं स्मृति मंधाना की कुल संपत्ति 33 करोड़ रुपये हैं. जाहिर तौर से फिलहाल मंधाना अपने होने वाले पति से ज्यादा संपत्ति की मालकिन हैं. 

स्मृति ने शेयर किया मजेदार वीडियो 

स्मृति मंधाना ने अपनी सगाई की जानकारी साझा करने के लिए एक मजेदार वीडियो साझा किया. जेमिमा रोड्रिग्स, राधा यादव, अरुंधती रेड्डी और श्रेयांका पाटिल ने इस वीडियो में स्मृति का साथ दिया. बैकग्राउन्ड में संजय दत्त की मूवी लगे रहो मुन्ना भाई का गाना 'समझो हो ही गया' बज रहा है. सभी सलामी बल्लेबाज से पूछतीं हैं कि वो इतनी खुश क्यों हैं. वीडियो के अंत में स्मृति अपनी अंगूठी सभी को दिखातीं हैं और सगाई की पुष्टि करती है. 

यहां देखें वीडियो - 

https://www.instagram.com/p/DRRw6XJDQqq/

23 नवंबर को हो सकती है शादी 

इसके साथ ही आपको बता दें कि स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल 23 नवंबर को शादी कर सकते हैं. सोशल मीडिया पर शादी का एक कार्ड भी वायरल हो रहा है जिसमें पूरा कार्यक्रम भी मेंशन है. हालांकि इसको लेकर आधिकारिक पुष्टि नहीं की जा सकती. इसी बीच पलाश मुच्छल की बहन पलक मुच्छल ने भी इंस्टा स्टोरी लगाई जिसमें लिखा है कि शादी की तैयारी जारी है. 

यह भी पढ़ें -  AUS vs ENG Ashes 1st Test: मिचेल स्टार्क ने इंग्लैंड के सामने बरपाया कहर, अकेले 3 बल्लेबाजों को किया आउट, रच डाला इतिहास

यह भी पढ़ें - IND vs SA 2nd Test: शुभमन गिल को किया गया टीम से बाहर, अब ये खिलाड़ी गुवाहटी टेस्ट में करेगा कप्तानी

यह भी पढ़ें - Smriti Mandhana Engagement: स्मृति मंधाना ने पलाश मुच्छल के साथ की सगाई, PM मोदी ने दी बधाई, जानिए कब हो सकती है शादी

Smriti Mandhana Palash Muchhal
Advertisment