/newsnation/media/media_files/2025/11/21/smriti-mandhana-engagement-with-palash-muchhal-pm-modi-congratulates-find-out-when-the-wedding-might-take-place-2025-11-21-07-38-17.jpg)
Smriti Mandhana Wedding: स्मृति मंधाना ने पलाश मुच्छल के साथ की सगाई, PM मोदी ने दी बधाई, जानिए कब हो सकती है शादी Photograph: (Source - Instagram/Smriti Mandhana)
Smriti Mandhana Engagement: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने अपने बॉयफ्रेंड पलाश मुच्छल के साथ सगाई कर ली है. बीते गुरुवार यानि 10 नवंबर की रात को उन्होंने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर एक मजेदार वीडियो साझा करते हुए सगाई की खबर साझा की. इस वीडियो में महिला टीम की बाकी सदस्या उनके साथ डांस करती हुईं नजर आईं. स्मृति ने अपनी एन्गैज्मन्ट रिंग को दिखाया. इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी बधाई संदेश आ गया है.
स्मृति मंधाना ने शेयर किया वीडियो
स्मृति मंधाना ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें उनके साथ जेमिमा रोड्रिग्स, राधा यादव, श्रेयांका पाटिल और अरुंधती रेड्डी डांस करती हुई दिख रहीं हैं. खिलाड़ियों ने साल 2006 में रिलीज हुई लगे रहो मुन्नाभाई फिल्म के गाने 'समझो हो ही गया' पर डांस किया. वीडियो में सभी खिलाड़ी स्मृति से पूछतीं हैं कि आखिर वह इतनी खुश क्यों है? सभी के सवाल के बाद मंधाना अंत में सगाई की अंगूठी दिखातीं हैं. जिससे कंफर्म हुआ कि उनकी सगाई हो चुकी है.
यहां देखें वीडियो -
https://www.instagram.com/p/DRRw6XJDQqq/
पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल को सगाई की बधाई दी और शादी की शुभकामनाएं दी है. पीएम की ओर से एक पत्र साझा किया गया जिसमें उन्होंने जोड़ी के सुखी जीवन की कामना की. पीएम मोदी ने अपने पत्र में लिखा कि,
"स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल प्यार और विश्वास पर आधारित एक साझा जीवन का निर्माण करेंगे. हमेशा एक दूसरे के साथ खड़े रहेंगे, प्रेम भाव से जिम्मेदारियों को स्वीकार करेंगे. आप दोनों एक दूसरे की खूबी और खामियों के साथ मिलकर आगे बढ़ना"
A Special Wish from Prime Minister Narendra Modi to Smriti Mandhana & Palaash for their marriage. ❤️ pic.twitter.com/9LMQ4vZuld
— Johns. (@CricCrazyJohns) November 21, 2025
कब हो सकती है शादी?
स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की शादी 2 दिन बाद यानि 23 नवंबर को हो सकती है, सोशल मीडिया पर शादी का एक कार्ड भी वायरल हो रहा है जिसमें शादी की तारीख और तमाम कार्यक्रम लिखे हुए हैं. हालांकि इसको लेकर आधिकारिक पुष्टि नहीं की जा सकती है. दूसरी ओर पलाश मुच्छल की बहन और मशहूर बॉलीवुड सिंगर पलक मुच्छल ने भी शादी की तैयारियां शुरू होने का अंदेशा दे दिया है. बता दें कि स्मृति और पलाश लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं, महिला वर्ल्ड कप 2025 जीतने के बाद भी दोनों ने साथ जश्न मनाया था.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us